ममता हुई कलंकित: झाड़ियों में फेंका मासूम, कुत्तों ने नोच डाला
शीशगढ़ क्षेत्र की दर्दनाक घटना — इंसानियत हुई शर्मसार, ग्रामीणों में गुस्सा और मातम का माहौल

बरेली। जनपद बरेली से इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। थाना शीशगढ़ क्षेत्र के ग्राम बंजरिया में एक कलयुगी माँ ने ममता को कलंकित कर दिया। जन्म लेते ही अपने नवजात शिशु को झाड़ियों में फेंक दिया। सुबह जब ग्रामीणों ने झाड़ियों से कुत्तों के भौंकने की आवाज सुनी, तो पास जाकर देखा — एक मासूम का निर्जीव शरीर पड़ा था, जिसे कुत्ते नोच रहे थे। कुत्ते उसका एक हाथ खा चुके थे।
ग्रामीणों ने किसी तरह कुत्तों को भगाया और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुँची बंजरिया चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सूत्रों के अनुसार, नवजात की उम्र महज़ एक से दो दिन बताई जा रही है। पुलिस का मानना है कि बच्चे को जन्म के तुरंत बाद ठंड और जानवरों के बीच झाड़ियों में छोड़ दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
ग्रामीणों का कहना है कि “किसी कलयुगी माँ ने समाज की लोकलाज के डर से अपने ही बच्चे को मौत के हवाले कर दिया।” इस दर्दनाक घटना से पूरे गाँव में मातम छा गया है।
फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास के इलाकों में उस निर्दयी माँ की तलाश की जा रही है, जिसने ममता और इंसानियत दोनों को शर्मसार कर दिया।






