उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ ने खंड विकास अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
सफाई उपकरण न मिलने पर दी आंदोलन की चेतावनी

बरेली। बिथरी चैनपुर के उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ की ब्लॉक शाखा बिथरी चैनपुर ने आज खंड विकास अधिकारी अंजना सिरोही, ब्लॉक प्रमुख हरेंद्र पटेल (एडवोकेट) और सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) शिखर गुप्ता को ज्ञापन सौंपकर दो वर्षों से सफाई कर्मचारियों को शासनादेश के अनुसार सफाई उपकरण किट न मिलने की समस्या को प्रमुखता से उठाया। इस अवसर पर संघ के जिला अध्यक्ष राम लाल कश्यप की गरिमामयी उपस्थिति और ब्लॉक अध्यक्ष नन्हेंलाल वाल्मीकि के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांगों को जोरदार तरीके से रखा।
ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला अध्यक्ष राम लाल कश्यप ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि यदि 15 दिनों के भीतर सफाई कर्मचारियों को सफाई उपकरण उपलब्ध नहीं कराए गए, तो विकासखंड के सभी सफाई कर्मचारी ब्लॉक मुख्यालय बिथरी चैनपुर पर एकत्र होकर आंदोलन शुरू करेंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक कर्मचारियों को सफाई उपकरण किट प्राप्त नहीं हो जाती।
संघ के नेताओं ने बताया कि शासनादेश के बावजूद पिछले दो वर्षों से सफाई कर्मचारियों को आवश्यक उपकरण उपलब्ध नहीं कराए गए हैं, जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता कार्य प्रभावित हो रहा है। कर्मचारियों ने मांग की कि शीघ्र ही उनकी मांगें पूरी की जाएं ताकि स्वच्छ भारत अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था को और बेहतर किया जा सके।
ज्ञापन सौंपने के दौरान संघ के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष रनवीर सिंह पटेल, जिला संगठन मंत्री राजेंद्र सिंह कोली, ब्लॉक महामंत्री भगवान दास कश्यप, रामजीत यादव, शजकील अहमद, कमल किशोर कश्यप, राम मोहन कश्यप, तेज प्रकाश लोधी, निहाल सिंह, देवकीनंदन मौर्य, सतीश कुमार वाल्मीकि, फरीद अख्तर, मोहम्मद अकील, विमला वर्मा, कंचन भारती सहित सैकड़ों सफाई कर्मचारी और संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।