घर के भीतर खून से सनी लाश मिलने से सनसनी, युवक की ईंट से कुचलकर हत्या

बरेली। जिले में एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। सिरौली थाना क्षेत्र के बेलबोझी गांव में शुक्रवार देर रात एक युवक की ईंट से कुचलकर निर्मम हत्या कर दी गई। युवक का शव खून से लथपथ हालत में घर के भीतर पड़ा मिला, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
मृतक की पहचान तोताराम के रूप में हुई है, जो अपनी पत्नी और मौसेरे चाचा फूलचंद के साथ उसी घर में रहता था। पुलिस के अनुसार वारदात के समय मृतक की पत्नी मायके में आयोजित नामकरण संस्कार में शामिल होने गई थी। घर पर केवल तोताराम और फूलचंद ही मौजूद थे।
देर रात पुलिस को युवक की हत्या की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की तो पाया कि मौसेरा चाचा फूलचंद घटना के बाद से फरार है। घर से ईंट भी बरामद हुई है, जिससे हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस का कहना है कि परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर फूलचंद पर हत्या का गहरा संदेह है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पूछताछ के बाद हत्या की वजह स्पष्ट होगी। फिलहाल पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है।






