मुर्गी चोरी करते पकड़ने पर मजदूर पर लाठियों से हमला, जान से मारने की धमकी
गांव के दो हमलावर और एक तमंचाधारी फरार सीसीटीवी व मोबाइल तोड़ा

बरेली। बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के गांव में मुर्गी फार्म पर चोरी करते रंगे हाथ पकड़े जाने पर बदमाशों ने चौकीदार को बेरहमी से पीटकर लहूलुहान कर दिया। आरोपियों में गांव के ही दो युवक शामिल हैं, जबकि तीसरा साथी तमंचा लहराते हुए खड़ा रहा। बदमाशों ने जाते-जाते चौकीदार का मोबाइल और फार्म का सीसीटीवी कैमरा तोड़ दिया और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ग्राम मेहतपुर करोड़ निवासी मुनेन्द्र प्रताप सिंह यादव के ग्राम सहजनपुर स्थित मुर्गी फार्म पर हरपाल नाम का चौकीदारी का काम करता है। बीती रात करीब 10 बजे हरपाल चारपाई पर लेटा था, तभी उसे आहट सुनाई दी। उसने देखा कि तीन लोग मुर्गियां बोरी में भर रहे हैं। हरपाल के शोर मचाने पर तीनों उसकी तरफ दौड़े।
लाठियां बरसाईं, तमंचा दिखाया
हरपाल ने बताया कि हमलावरों में उसके गांव के बबलू उर्फ धर्मवीर और पिंकू पुत्रगण लालाराम यादव थे, जिनके हाथ में लाठियां थीं। तीसरे हमलावर के पास तमंचा था। बबलू और पिंकू ने लाठियों से बेरहमी से पीटा, जबकि तीसरा बदमाश तमंचा लहराता रहा। मारपीट में हरपाल के हाथ, पीठ और मुंह पर गंभीर चोटें आईं।
मोबाइल व कैमरा तोड़ा, धमकी दी
हमलावरों ने कहा कि अगली बार चोरी रोकने की कोशिश की तो जान से मार देंगे। जाते-जाते फार्म का सीसीटीवी कैमरा, कुर्सी और हरपाल का मोबाइल तोड़ दिया।
पुलिस को दी सूचना
हरपाल ने तुरंत 112 नंबर पर कॉल किया। थोड़ी देर में पुलिस पहुंची और मौका मुआयना करने के बाद थाने में रिपोर्ट लिखवाने को कहा। बाद में हरपाल अपने मालिक के साथ थाने पहुंचा और मुकदमा दर्ज कराया।