दिल्ली धमाके में 8 की मौत, कई घायल; गृहमंत्री शाह बोले- i20 गाड़ी में हुआ विस्फोट

दिल्ली। लाल किले के पास एक कार में बम धमाका होने के बाद पूरे देश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। यह धमाका लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास खड़ी एक कार में हुआ। ब्लास्ट इतना भीषण था कि काफी दूर तक इसकी धमक दिखी और आग भड़क गई। कई कारें इस आग की चपेट में आईं और इस वजह से अब तक 8 लोगों के मरने और 20 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। इस विस्फोट को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बताया, ‘आज शाम लगभग 7 बजे, दिल्ली में लाल किले के पास सुभाष मार्ग ट्रैफिक सिग्नल पर एक हुंडई i20 गाड़ी में विस्फोट हुआ। इस विस्फोट में कुछ पैदल यात्री घायल हो गए और कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। विस्फोट की सूचना मिलने के 10 मिनट के भीतर, दिल्ली क्राइम ब्रांच और दिल्ली स्पेशल ब्रांच की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गईं। NSG और NIA की टीमों ने FSL के साथ मिलकर अब गहन जांच शुरू कर दी है। आसपास के सभी CCTV कैमरों की जांच के आदेश दिए गए हैं। हम सभी संभावनाओं पर विचार कर रहे हैं और सभी संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए गहन जांच करेंगे।’
लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए विस्फोट को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा ‘अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, घटना में 8 लोगों की मौत हो गई है, और कुछ लोग घायल हैं जिनका यहां इलाज चल रहा है। हम इसकी जांच कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि हम बहुत जल्द विस्फोट के कारणों का पता लगा लेंगे। विस्फोट की सूचना मिलने के तुरंत बाद पीएम मोदी ने मुझे फोन किया। मैं यहां से घटनास्थल के लिए रवाना हो रहा हूं। कल गृह मंत्रालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक होगी।’
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस धमाके को लेकर कहा, ‘नई दिल्ली में हुए दुखद कार विस्फोट में हुई जान-माल की हानि से व्यथित हूं। जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। अधिकारी यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि घायलों तक सभी आवश्यक चिकित्सा सहायता पहुंचे
दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास हुए विस्फोट के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) की टीम मौके पर पहुंची।
दिल्ली लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास जिस हुंडई आई-20 गाड़ी में विस्फोट हुआ है, उसके बारे में जानकारी मिली है कि वह हरियाणा नंबर की गाड़ी थी और उसमें तीन लोग सवार थे। यह कार नदीम के नाम पर रजिस्टर्ड है।
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस घटना को लेकर किए अपने ट्वीट में लिखा, ‘दिल्ली में कार धमाके की घटना बेहद दर्दनाक और परेशान करने वाली है। इस अत्यंत दुःख की घड़ी में, मैं मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली धमाके को लेकर सोशल मीडिया पर लिखा, ‘आज शाम दिल्ली में हुए विस्फोट में अपनों को खोने वालों के प्रति संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रभावित लोगों की सहायता अधिकारी कर रहे हैं। मैंने गृह मंत्री अमित शाह जी और अन्य अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की है।’





