No Slide Found In Slider.
Breaking Newsउत्तरप्रदेशबरेली

दिनदहाड़े घर में घुसे हथियारबंद गुंडे, परिवार पर जानलेवा हमला, महिला की हालत नाज़ुक

No Slide Found In Slider.

बरेली। प्रेमनगर थाना क्षेत्र के भूड मोहल्ले में मंगलवार दोपहर उस वक्त अफरातफरी मच गई जब हथियारों से लैस कुछ दबंगों ने एक घर में घुसकर जमकर तोड़फोड़ और मारपीट की। हमला इतना अचानक था कि घर में मौजूद महिलाएं और बुजुर्ग कुछ समझ ही नहीं पाए। दबंगों ने दरवाजे, फर्नीचर और बर्तन तोड़ डाले।

घटना के दौरान महिलाओं और बुजुर्गों से जमकर हाथापाई की गई, जिससे एक महिला की तबियत बिगड़ गई। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस टीम ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच शुरू कर दी।

घर में घुसकर की तोड़फोड़ और मारपीट

भूड निवासी सलमान पुत्र हनीफ खान ने थाना प्रेमनगर में दी तहरीर में बताया कि मंगलवार दोपहर करीब 2:50 बजे जब वह घर पर नहीं था, तभी पप्पू, फैज, मोनिश, सैफ चौधरी, रोहित समेत कुछ अन्य अज्ञात लोग चाकू, फावड़ा, तमंचा और अन्य हथियारों से लैस होकर घर में घुस आए।

आरोप है कि इन लोगों ने अंदर घुसते ही घर में तोड़फोड़ शुरू कर दी। जब घर में मौजूद भाभी अलीना, बहन सिम्मी, सहनवाज, मां साहना और बहनोई निसारत ने विरोध किया तो दबंगों ने उन पर लाठी-डंडों और मुक्कों से हमला कर दिया।

महिला की तबियत बिगड़ी, हमलावर हुए फरार

मारपीट के दौरान सलमान की मां साहना की तबियत बिगड़ गई। परिवार ने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी, लेकिन पुलिस टीम के पहुंचने से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना के बाद पूरे मोहल्ले में खौफ और तनाव का माहौल है। चश्मदीदों के मुताबिक, हमलावर हथियार लहराते हुए गालियां दे रहे थे और घर का सामान तोड़ रहे थे।

पीड़ित बोला“परिवार की जान को खतरा”

सलमान ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसे और उसके परिवार को इन दबंगों से जान का खतरा है। उसने पुलिस से सुरक्षा और सख्त कार्रवाई की मांग की है।

 पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

थाना प्रेमनगर प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। “आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है, जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।” थाना प्रभारी ने कहा।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button