बरेली: बड़ा प्रशासनिक फेरबदल…चार नए PCS अधिकारियों की तैनाती, पांच अफसरों के तबादले

बरेली। उत्तर प्रदेश सरकार ने बरेली में बड़ा प्रशासनिक बदलाव करते हुए चार नए पीसीएस अधिकारियों की तैनाती और पांच अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इन बदलावों से जिले की प्रशासनिक संरचना में व्यापक बदलाव की शुरुआत मानी जा रही है। सरकार का उद्देश्य है कि प्रशासनिक व्यवस्था को और अधिक प्रभावी, पारदर्शी और जवाबदेह बनाया जाए।
सरकार द्वारा जारी तबादला सूची के अनुसार, बरेली में तैनात किए गए चार नए अधिकारियों के नाम और जिम्मेदारियां इस प्रकार हैं:
विजय सिंह– हरदोई से स्थानांतरित होकर बरेली आए हैं, यहां उन्हें नई प्रशासनिक जिम्मेदारी सौंपी गई है।
नीलम श्रीवास्तव – पूर्व में मथुरा की एसडीएम रहीं, अब बरेली विकास प्राधिकरण (BDA) में विशेष कार्याधिकारी (OSD) के रूप में नियुक्त।
आलोक कुमार – चंदौली से बरेली स्थानांतरित हुए हैं, अब जिले के नए उप जिलाधिकारी (SDM) होंगे।
राजीव मोहन सक्सेना – गोंडा से ट्रांसफर होकर आए हैं, बरेली में उन्हें नई प्रशासनिक भूमिका दी गई है।
इन अफसरों का हुआ तबादला
राजेश चंद्र – गाजीपुर में एसडीएम के रूप में नई तैनाती।
अजय कुमार उपाध्याय – अब जौनपुर के नए एसडीएम होंगे।
नहने राम – हरदोई में एसडीएम पद का भार संभालेंगे।
शिल्पा ऐरन – जौनपुर भेजी गईं, प्रशासनिक दायित्व सौंपा गया।
गौतम सिंह – रायबरेली में उप जिलाधिकारी के रूप में नई पोस्टिंग मिली।