No Slide Found In Slider.
उत्तरप्रदेशबरेली

विधवा पर 30 लाख की उगाही का दबाव, बेटियों को उठाने की धमकी; भूमि सौदे में धोखाधड़ी का आरोप

Dig बरेली ज़ोन से लगाई गुहार, चार आरोपियों पर FIR की मांग

No Slide Found In Slider.

बरेली। थाना इज्जतनगर क्षेत्र के ग्राम सैदपुर हॉकिन्स निवासी एक विधवा ने बरेली ज़ोन के पुलिस महानिरीक्षक को प्रार्थना-पत्र देकर भूमि सौदे के नाम पर करोड़ों के लेनदेन में धोखाधड़ी, रंगदारी और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि पूरा हिसाब चुकता होने के बावजूद आरोपी उससे 30 लाख रुपये की दोबारा उगाही कर रहे हैं और उसकी जमीन पर कब्जा करने की साजिश रच रहे हैं।

601 वर्गगज का सौदा, 74.64 लाख का भुगतान –महिला बोली: पूरा हिसाब चुका दिया

विधवा राजेश्वरी देवी पत्नी स्व. धर्मवीर ने बताया कि वह गांव सैदपुर हॉकिन्स में 1051 वर्गमीटर भूमि की मालिक हैं। इनमें से 601 वर्गगज जमीन का 30 लाख रुपये में धीरेन्द्र पाल से मौखिक सौदा हुआ था। सौदे की गवाही गांव के शंकरलाल और सतपाल ने दी।

धीरेन्द्र पाल ने यह भुगतान अपने परिचितों अनुज कुमार गंगवार, प्रवेश कुमार और निर्देश त्यागी के बैंक खातों के माध्यम से RTGS द्वारा कराया। महिला का दावा है कि सौदा पूरा होने पर उन्हें कुल 74 लाख 64 हजार रुपये मिले, जिसमें हिसाब जोड़ने पर 44 लाख 64 हजार रुपये धीरेन्द्र पाल को लौटाने थे।

राजेश्वरी देवी ने कहा कि उन्होंने उसके कहने पर 29 और 30 जुलाई को दो किश्तों में 14.5 लाख रुपये उसके बैंक खाते में जमा किए, जबकि शेष राशि नकद में दे दी। महिला के मुताबिक, “मूल धनराशि के अलावा 14.64 लाख रुपये का लाभ भी धीरेन्द्र पाल को दे चुकी हूं। सारे दस्तावेज मेरे पास मौजूद हैं।”

फिर भी 30 लाख की मांग, धमकी देकर जमीन कब्जाने की कोशिश

आवेदिका का गंभीर आरोप है कि भुगतान के बाद भी धीरेन्द्र पाल और उसके तीन साथी “बैंक एंट्री निरस्त कराने” के नाम पर दोबारा 30 लाख रुपये मांग रहे हैं। महिला ने कहा कि आरोपी उसे और उसकी नाबालिग बेटियों को उठाने की धमकी दे रहे हैं।

12 नवंबर को धीरेन्द्र पाल उसके घर पहुंचा और कहा“या तो 30 लाख दो, नहीं तो बची जमीन का बैनामा कर दो।”

पीड़िता का कहना है कि चारों आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति के हैं और कई थानों में इनके खिलाफ गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। इनका काम भूमि विवाद खड़ा कर रंगदारी वसूलना है।

FIR दर्ज कर कठोर कार्रवाई की मांग

विधवा ने दिग और SSP बरेली से मांग की है कि थाना इज्जतनगर पुलिस को आदेशित किया जाए कि आरोपियों पर उगाही, धोखाधड़ी, धमकी, जबरन कब्जे के प्रयास और जान से मारने की धमकी जैसी धाराओं में FIR दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाए।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button