No Slide Found In Slider.
उत्तरप्रदेशबरेली

मां काली की प्राण-प्रतिष्ठा शोभायात्रा एवं यज्ञ-भंडारा सम्पन्न

No Slide Found In Slider.

रिठौरा (बरेली)। मां काली की प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर रिठौरा क्षेत्र में एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। यह शोभायात्रा रिठौरा से प्रारंभ होकर कलापुर, अडूपुरा, बरकापुर, नौगवां होते हुए मोहनपुर रोड स्थित देवस्थान तक पहुंची। शोभायात्रा के समापन पर पूर्ण आहुति यज्ञ एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख भोजीपुरा श्री योगेश कुमार पटेल जी का स्वागत व्यवस्थापक श्री वीरेन्द्र गुप्ता जी एडवोकेट एवं पुजारी जी श्री मान सिंह यादव जी द्वारा माल्यार्पण भेंट कर किया गया। तत्पश्चात श्री योगेश कुमार पटेल जी द्वारा मां काली की आरती कर शोभायात्रा का विधिवत शुभारंभ किया गया।

पूरे मार्ग में श्रद्धालु भक्ति भाव से “जय मां काली” के जयकारों के साथ शोभायात्रा में शामिल हुए। डोल-नगाड़ों एवं भक्ति गीतों की गूंज से वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया।

विशिष्ट उपस्थिति में रहे:
श्री मनोज हरित (अध्यक्ष, बार एसोसिएशन)
पुजारी मान सिंह यादव
अमित गुप्ता (चेयरमैन प्रतिनिधि)
शिवेन्द्र गुप्ता, पुष्कर गुप्ता (एडवोकेट)
जितेन्द्र यादव, शिव सिंह यादव, संजय यादव, ब्रजेश प्रजापति सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु।

इस पावन आयोजन ने जनमानस को एकत्र कर धार्मिक चेतना और सामाजिक एकता का अनुपम संदेश दिया।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button