पुलिस की घेराबंदी में फंसे तस्कर, अफीम की खेप के साथ बदायूं के दो युवक पकड़े गए

बरेली। अलीगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को अफीम की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से कुल 279 ग्राम अफीम, एक मोबाइल फोन और तस्करी में इस्तेमाल की जा रही मोटरसाइकिल बरामद की है। दोनों को धारा 8/18 NDPS Act में जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
घेराबंदी में दबोचे गए तस्कर
बीती रात उपनिरीक्षक अजयपाल सिंह, उपनिरीक्षक भूदेव सिंह और कांस्टेबल वीरेन्द्र सिंह क्षेत्र में संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान ग्राम पटपडागंज के बाहर मुखबिर ने सूचना दी कि मोटरसाइकिल UP24BC5645 पर सवार दो युवक अफीम लेकर अलीगंज की ओर आ रहे हैं।
सूचना पाकर पुलिस टीम ने फौरन अलीगंज–सिरौली मार्ग पर कुन्तारिया मोड़ के पास घेराबंदी की। पुलिस को देखकर दोनों युवक तेज गति से भागने लगे, लेकिन टीम ने पीछा कर दोनों को मौके पर पकड़ लिया।
279 ग्राम अफीम बरामद
पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने अपना नाम, नरेश पुत्र चन्द्रपाल, अरुण दिवाकर पुत्र मदनलाल
(दोनों निवासी मोहल्ला होली चौक, कस्बा बिसौली, जिला बदायूं) बताया।
तस्करी नेटवर्क की जांच जारी
पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी अफीम तस्करी में सक्रिय थे। इनके आपराधिक नेटवर्क, सप्लाई रूट और संभावित साथियों की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।






