छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक पर ‘हिन्दू साम्राज्य दिवस’ की धूम

छत्रपति शिवाजी महाराज जी के राज्याभिषेक के उपलक्ष्य में आज जय शिवाजी जय सरदार पटेल फाउंडेशन ट्रस्ट के द्वारा छत्रपति शिवाजी चौक राजेंद्र नगर बरेली में “हिन्दू साम्राज्य दिवस” बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि बरेली के सांसद श्रीमान छत्रपाल गंगवार जी ने कहा की शिवाजी जी का इस समाज को बचाने का, इस समाज को संरक्षण देने का और कैसे समाज को खड़ा किया , यह उनकी अद्भुत संघटना की कला के द्वारा संभव हो पाया । भोजीपुरा ब्लाक प्रमुख श्रीमान योगेश पटेल जी ने कहां की समाज को संगठन के साथ बढ़-चढ़कर भागीदारी करनी चाहिए ताकि आगामी कार्यक्रमों को हम आसपास के शहरों में भी धूमधाम से मना सकें । ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ राजेंद्र गंगवार जी ने इस मौके पर उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया और कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य लोगो ने मॉडल टाउन कुष्ट आश्रम में पहुंचकर कुष्ट आश्रम के परिवारों को ट्रस्ट के द्वारा फल वितरण किए । इस मौके पर ट्रस्ट के सचिव हरीश यदुवंशी जी ,परशुराम जी, आलोक गंगवार जी ,लाल बहादुर गंगवार जी ,सुमित पटेल जी, डॉ. भरत गंगवार जी ,नरेश गंगवार जी, डॉ रजनीश गंगवार जी ,डॉ रूचिन अग्रवाल जी ,दुर्गेश गुप्ता जी ,एड. नरेंद्र कुमार गंगवार जी, सुनील गंगवार जी, नरेंद्र गंगवार जी,अजीत पटेल जी ,एन. के. पटेल जी, विवेक पटेल जी ,बबलू पटेल जी ,मुनीष गंगवार जी आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।





