No Slide Found In Slider.
देशमनोरंजन

धर्मेंद्र नहीं रहे… 89 साल की उम्र में हुआ निधन, विले पार्ले श्मशान घाट पर हुआ अंतिम संस्कार

हिंदी सिनेमा ने खोया अपना ‘ही-मैन’, फैन्स और फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर

No Slide Found In Slider.

मुंबई। हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और ‘ही-मैन’ के नाम से मशहूर धर्मेंद्र का 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। लंबे समय से बीमार चल रहे धर्मेंद्र ने आज अंतिम सांस ली। विले पार्ले श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया, जहां परिवार, करीबी और फिल्म जगत की कई बड़ी हस्तियां मौजूद रहीं।

धर्मेंद्र भारतीय सिनेमा के उन गिने-चुने कलाकारों में रहे, जिन्होंने रोमांस, एक्शन, कॉमेडी और इमोशनल हर किरदार को पर्दे पर अमर कर दिया। ‘शोले’, ‘सीता और गीता’, ‘यादों की बारात’, ‘धरम वीर’, ‘चुपके-चुपके’ जैसी अनगिनत सुपरहिट फिल्मों में उनके अभिनय ने एक युग को परिभाषित किया।

अभिनेता सनी देओल और बॉबी देओल सहित पूरे देओल परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। फिल्म इंडस्ट्री के सितारों ने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देते हुए धर्मेंद्र के योगदान को ‘अमूल्य’ बताया। फैन्स ने बताया“हमने सिर्फ एक अभिनेता नहीं, बल्कि एक युग खो दिया।”धर्मेंद्र की सरलता, विनम्रता और दमदार स्क्रीन प्रेज़ेंस ने उन्हें करोड़ों दिलों का सच्चा ‘ही-मैन’ बनाया। आज उनका जाना हिंदी सिनेमा के लिए अपूरणीय क्षति है।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button