दिसंबर के पहले हफ्ते बरेली में सीएम योगी! धार्मिक-सांस्कृतिक परियोजनाओं को मिलेगा हरी झंडी

बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जल्द ही बरेली दौरे पर आ सकते हैं। शासन से मिले संकेत के बाद प्रशासनिक अमले में हलचल तेज हो गई है। अनुमान है कि सीएम दिसंबर के पहले सप्ताह में शहर पहुंचेंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए बीडीए और जिला प्रशासन ने सभी प्रमुख परियोजनाओं की तैयारियां युद्धस्तर पर शुरू कर दी हैं।
रामायण वाटिका तैयार, भगवान श्रीराम की भव्य प्रतिमा स्थापित
बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा ग्रेटर बरेली क्षेत्र में बनाई जा रही रामायण वाटिका का निर्माण पूर्ण हो चुका है। भगवान श्रीराम की भव्य प्रतिमा भी स्थापित कर दी गई है। सीएम योगी के हाथों लोकार्पण की तैयारी अंतिम चरण में है। वाटिका के शुभारंभ के साथ ही शबरी आश्रम और ओपन एयर थियेटर में प्रतिदिन रामचरित मानस का सुंदरकांड पाठ, रामलीला मंचन, और विभिन्न धार्मिक-सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू करने की योजना है।
नाथ म्यूजियम और गोरक्षनाथ चौक का भी हो सकता है शुभारंभ
सीएम के दौरे पर ग्रेटर बरेली आवासीय योजना में स्थित नाथ म्यूजियम और गोरक्षनाथ चौक का भी उद्घाटन कराने की तैयारी है।
शहर में अन्य प्रमुख प्रतिमाओं का काम भी तेज
बीडीए शहर में कई धार्मिक एवं सांस्कृतिक स्थलों को नया रूप दे रहा है। रामपुर रोड स्थित झुमका तिराहे पर नंदी की प्रतिमा, शाहजहांपुर रोड पर भगवान नटराज की प्रतिमा। दोनों स्थानों पर प्रतिमा स्थापना लगभग पूरी हो चुकी है और एक-दो दिनों में लोकार्पण की संभावना है।
बीडीए उपाध्यक्ष ने बढ़ाई कार्यों की रफ्तार
बीडीए उपाध्यक्ष मणिकंडन ए. ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्यों को समयसीमा में पूरा करने के निर्देश दिए हैं, ताकि सीएम योगी के प्रस्तावित दौरे से पहले सारी तैयारियां सटीक तरीके से पूरी कर ली जाएं।






