गांव की पुरानी रंजिश के वजह पुष्पेंद्र सिंह की हत्याकर वारदात को अंजाम देकर हमलावर फरार
LIVE BHARAT TV न्यूज़ नेटवर्क

बरेली के भुता थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम हत्या की वारदात से सनसनी फैल गई। गांव खरदाह निवासी पुष्पेंद्र उर्फ पुष्पाल सिंह (45 वर्ष) को बाइक सवार हमलावरों ने गोलियों से भून डाला, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात बीसलपुर रोड पर गांव नवदिया के पास सीएनजी पंप से पहले हुई। वारदात के बाद हमलावर बाइक से फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। बाद में एसएसपी अनुराग आर्य, एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि पुलिस ने दो आरोपियों को शिनाख्त कर ली है। इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगाई गई है। मंगलवार शाम करीब 4:30 बजे गांव खरदाह निवासी पुष्पेंद्र सिंह गांव से बाइक से बरेली जा रहे थे। बीसलपुर रोड पर बाइक सवार हमलावरों ने गांव नवादिया के पास सीएनजी पंप से पहले उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। पुष्पेंद्र सिंह ने खुद को बचाते हुए रोड किनारे मकान की तरफ भागने की कोशिश की। लेकिन बाइक जमीन पर गिर गई। बदमाशों ने घेरकर कई गोलियां मारकर उनकी हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर हमलावर फरार
फायरिंग की आवाज सुनकर ग्रामीण व राहगीर कुछ समझ पाते तब तक हमलावर गांव की तरफ भाग गए। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स के साथ पहुंचे। इलाके में कॉबिंग में कराई, लेकिन कोई हमलावर हाथ नहीं आया। बाद में एसएसपी अनुराग आर्य, एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्र, सीओ आशुतोष शिवम भी पहुंचे। उन्होंने घटना के संबंधन में जानकारी की। पुलिस घटनास्थल के सामने मकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। चार वर्ष पूर्व हुई थी भाई की हत्या
मृतक पुष्पेंद्र के भाई विनोद कुमार का कस्बा भुता में प्लॉट के कब्जा व प्रधानी चुनाव को लेकर गांव के ही पूर्व प्रधान पूरनलाल व उसके परिजनों से विवाद चल रहा था। चार वर्ष पूर्व विनोद की भी गांव किनारे ही हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में पूर्व प्रधान पूरनलाल, पवन, अर्जुन को नामजद कराया गया था। भाई की हत्या के मामले में पुष्पेंद्र गवाह थे।
ब्यूरो रिपोर्ट एजेंसी
बरेली