No Slide Found In Slider.
उत्तरप्रदेशदेशबरेली

कैनविज कंपनी ठगी कांड…कल मालिक कन्हैया गुलाटी पर एफआईआर, आज पत्नी राधिका और बेटे गोपाल पर भी मुकदमा दर्ज

No Slide Found In Slider.

बरेली। कैनविज कंपनी द्वारा निवेशकों से करोड़ों की ठगों के मामले गंभीर रूप लेते जा रहे है। गुरुवार को कंपनी के एमडी कन्हैया गुल्लाटी, साले आशीष महाजन व फाउंडर सदस्य प्रमोद सिंह परिहार के खिलाफ दिल्ली के सीआरपीएफ से सेवानिवृत्ति ओकांरनाथ ने मुकदमा दर्ज कराया था। अब  बारादरी में कन्हैया गुलाटी उनकी पत्नी राधिका गुलाटी बेरे गोपाल गुलाटी व एजेंट सलीम के खिलाफ केंट के चनेटा निवासी धर्मदास गुहा ने भारतीय न्याय संहिता बीएनएस) 22123 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।

धर्मदास गुप्ता द्वारा कराई गई रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2019 में कैनविज कंपनी के एजेंट मोहम्मद सलीम के कहने पर 0,86,000 एफडी के रूप में जमा किए थे। कंपनी मालिक द्वारा पैसे लौटाने के नाम पर दिए गए 15 हजार के 42 पेक और 14 हजार का एक चेक कुल 8,80,000 रुपये मी 30 जनवरी 2324 को जारी हुए थे। सभी बैंक में बाउंस हो गए। पीड़ित ने इसकी शिकायत कन्हैया गुलाटी और राधिका गुलाटी से की तो उन्हेंनि आश्वासन देकर पुराने सभी चेक वापस ले लिए और 2,81,000 रुपये का नया चेक दिया, जिसकी तारीख 20 अक्टूबर 2025 दर्ज थी। लेकिन वह चेक भी बैंक में अमान्य हो गया। इसके बाद कपंनी मालिक लगातार झूठे आश्वासन देते रहे, महीने की लास्ट में पैसा पड़ेगा, येक पास हो जाएगा। लेकिन आज तक कोई भुगतान नहीं हुआ। पीड़ित ने बताया कि दो दिन पहले ऑफिस जाने पर राधिका गुलाटी ने कहा था कि 15 नवंबर 2225 को पैसा खाते में आ जाएगा। लेकिन 10 नवंबर तक भी कोई रकम नहीं मिली। इससे पहले दर्ज मुकदमें में मुख्य आरोपों कन्हैया गुलाटी उनका साला आशीष महाजन, फाउंडर सदस्य प्रमोद सिंह परिहार को बनाया गया था। जबकि अब दर्ज एफआईआर में राधिका गुलाटी, उनका बेटा गोपाल गुलाटी व एजेंट सलीम को नामजद किया गया है।

उसकी पत्नी, बेटा और साला सभी उसके इस गोरखधंधे में शामिल हैं। अब कन्हैया गुलाटी की मुश्किले और भी बढ़ गई है। अभी तक केवल  कन्हैया गुलाटी  पुलिस के निशाने पर थे। लेकिन अब उनकी पत्नी बेटा और साला  भी घेरे में आ चुके हैं। जैसे-जैसे गुलाटी के खिलाफ मुकदमें दर्ज हो रहे हैं। उनकी धोखाधड़ी के शिकार लोग अब सामने आ रहे हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही कन्हैया गुलाटी के खिलाफ और भी मुकदमें दर्ज होने की उम्मीद जताई जा रही है।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button