No Slide Found In Slider.
उत्तरप्रदेशबरेली

13 लाख रुपये मांगने गया डेयरी संचालक, दबंगों ने लाठी-डंडों व चाकू से किया जानलेवा हमला

No Slide Found In Slider.

बरेली। थाना बारादरी क्षेत्र में दूध की डेयरी चलाने वाले मोहम्मद अली पर दबंगों ने लाठी-डंडों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। आरोप है कि 13 लाख रुपये की बकाया रकम मांगने पर आरोपी आदिल व उसके तीन भाइयों ने उसको घेरकर जमकर पीटा और चाकू से जान लेवा वार किया।

मोहम्मद अली ने कुछ समय पहले आदिल पुत्र असलम निवासी अशरफ खां छावनी, थाना प्रेमनगर को 15 भैंसें बेची थीं। कुल भुगतान लगभग 13 लाख रुपये था, जिसे आदिल ने 22 अक्टूबर 2025 को देने का वादा किया था।

बार-बार मांगने पर उसने अली को 24 नवंबर 2025 को आजाद इंटर कॉलेज के पास सुबह 11 बजे भुगतान देने के लिए बुलाया। जैसे ही मोहम्मद अली मौके पर पहुंचा और पैसे मांगे, आरोप है कि आदिल, उसके भाई कादिर, नादिर, भूरा और दो अज्ञात साथियों ने प्रार्थी पर गंदी-गंदी गालियां बरसानी शुरू कर दीं। इसके बाद आरोपियों ने उसके दोनों हाथ पकड़ लिए और लाठी-डंडों से मारना शुरू कर दिया। आदिल ने तो उसे जान से मारने की नीयत से गले पर चाकू से वार कर दिया, जिससे गले में गंभीर चोट आई। हमले में उसके कान पर डंडा पड़ने से कान का पर्दा फट गया और पूरे शरीर पर गुम चोटें आईं।

भीड़ ने बचाया, लेकिन धमकी देकर भागे आरोपी

शोर मचने पर आसपास के लोग दौड़े और किसी तरह अली को आरोपियों से बचाया। भागते समय सभी हमलावरों ने उसे धमकी दी कि अगर उसने दोबारा रुपये मांगने की कोशिश की तो जान से मार दिया जाएगा।

आरोपी दबंग व आपराधिक प्रवृत्ति के बताए जाते हैं। मोहम्मद अली की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button