मिशन शक्ति फेस-5 के तहत ‘अभियान मुक्ति’ का संचालन

बरेली। चाइल्ड हेल्पलाइन कार्यालय बरेली द्वारा मंगलवार को मिशन शक्ति फेस-5 के अंतर्गत ‘अभियान मुक्ति’ का आयोजन सैटेलाइट रोडवेज परिसर में किया गया। अभियान का उद्देश्य बाल संरक्षण, बाल सुरक्षा, बाल अधिकारों तथा विभागीय योजनाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाना था। कार्यक्रम की निगरानी जिलाधिकारी बरेली तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती मोनिका राणा के मार्गदर्शन में की गई।
संवेदनशील मुद्दों पर विस्तार से चर्चा
अभियान के दौरान विशेषज्ञों ने बच्चों से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की, जिनमें—बाल विवाह की रोकथाम,बाल अधिकारों की जानकारी,बाल श्रम निषेध,बाल उत्पीड़न व लैंगिक अपराधों से सुरक्षा,साइबर क्राइम व घरेलू हिंसा की रोकथाम
विभागीय सहायता योजनाओं की जानकारी
समुदाय में बच्चों की सुरक्षा हेतु सहयोगी तंत्र का निर्माण
प्रतिभागियों ने बाल संरक्षण को सामूहिक जिम्मेदारी बताते हुए बच्चों की सुरक्षा और अधिकारों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का संकल्प लिया।
अभियान में महिला कल्याण विभाग के अंतर्गत चाइल्ड हेल्पलाइन से कमला देवी (सुपरवाइजर),सोनम शर्मा (सुपरवाइजर),नीरज कुमार (सुपरवाइजर) सहित थाना AHT से आलोक कुमार उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के सफल संचालन में सभी अधिकारियों और प्रतिभागियों ने सक्रिय भागीदारी की। अभियान का मुख्य संदेश रहा“बच्चों की सुरक्षा, सम्मान और अधिकार—यही है समाज की वास्तविक प्रगति।”






