No Slide Found In Slider.
Breaking Newsउत्तरप्रदेशबरेली

बाजार गई और लापता… प्रेमी पर नाबालिग को भगाने का आरोप

No Slide Found In Slider.

बरेली। थाना इज्जतनगर क्षेत्र में एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की के गायब होने का मामला गंभीर होता जा रहा है। परिजनों ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि लड़की को उसके प्रेमी और परिजनों ने बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है और अब लड़की को वापस करने से साफ इनकार कर रहे हैं।

बाजार जाने के बहाने निकली, फिर नहीं लौटी

जानकारी के अनुसार नाबालिग 22 नवंबर को घर से बाजार जाने की बात कहकर निकली थी। उसने परिजनों से कहा था कि दो घंटे में वापस आ जाएगी, लेकिन उसके बाद वह घर नहीं लौटी। रिश्तेदारों और आसपास के इलाकों में काफी खोजबीन की गई, मगर लड़की का कोई पता नहीं चला।

सूत्रों का दावा प्रेमी के साथ गई नाबालिग

विश्वसनीय सूत्रों से यह बात सामने आई कि नाबालिग का प्रेम-सम्बंध राहुल कुमार, निवासी लालपुर, रुद्रपुर, से था।

आरोप है कि राहुल अपने मामा महेंद्र पाल और मां चन्द्रकली की मदद से नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है।

“2–4 दिन में भेज देंगे”अब कह रहे, “लड़की नहीं मिलेगी”

परिजनों ने जब चन्द्रकली से लड़की के बारे में पूछा तो उसने पहले कहा“2–4 दिन में लड़की घर भेज देंगे।”लेकिन अब आरोपी पक्ष का सीधा जवाब है “लड़की नहीं मिलेगी… जो करना है कर लो।”इस बयान से परिवार और भी दहशत में है।

अपहरण की आशंका, FIR की मांग

परिजनों ने थाना इज्जतनगर में तहरीर देकर लड़की की शीघ्र बरामदगी और राहुल, उसकी मां चन्द्रकली और मामा महेंद्र पाल के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और लड़की की तलाश में टीम लगा दी गई है।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button