*Breaking news*. नवाबगंज न्यूज. *साध सतनामी सत्संग की तैयारी हुई पूरी* *नही पड़ा बारिश का फर्क* नवाबगंज नगर के समीप ग्राम बीजामऊ में कई दशक बाद एक बार फिर साध सतनामी सत्संग का आयोजन किया जा रहा है। 8 मार्च से 12 मार्च तक चल रहे सत्संग के आयोजन में साध समाज के लोगो का पूरे देश में से आना होगा । सत्संग के आयोजन के लिए पंडालो का निर्माण पूरा हो चुका है। बीजामऊ के वीरेंदर सिंह साध जी के अनुसार 1866 से बीजामऊ में साध सतनामी सत्संग 13 बार हो चुका है। लगभग 30 साल बाद सत्संग का बीजामऊ में आयोजन किया जा रहा है। सत्संग में श्रद्धालुओं के रहने व खाने की ब्यवस्था भी की जा रही है। सत्संग का आयोजन से साध समाज के युवाओं में काफी उत्साह नजर आ रहा है।। बाइट. साध समाज के लोग।। रिपोर्टर. विवेक शर्मा