छात्र ,छात्राओं को लैपटॉप देने के सम्बंध में समाजवादी पार्टी के महासचिव सहित अन्य पदाधिकारी नें जिला विद्यालय निरीक्षण अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
रिपोर्ट सुमित श्रीवास्तव
बरेली
आज दिनांक 21 अप्रैल को समाजवादी पार्टी के ज़िला महासचिव संजीव यादव,जिला उपाध्यक्ष प्रमोद सिंह बिष्ट हैदर अली ने एक ज्ञापन ज़िला विद्यालय निरीक्षक को एक ज्ञापन सौंपा,ज्ञापन में मांग की गई कि 2016 से अखिलेश सरकार के वो लैंपटॉप जो छात्र छात्राओं को वितरण हेतु है ,जिनकी कीमत लगभग 14लाख रुपए है, उनको गवर्नमेंट इंटर कॉलेज में छुपाने के लिए पुलिस कर्मियों की तैनाती पर 53 लाख रुपए खर्च कर दिए पर छात्र छात्राओं को उनके लैंप टॉप नहीं दिए जा रहे है,इसके विरोध में आज ज़िला महासचिव संजीव यादव, ज़िला उपाध्यक्ष ठाकुर प्रमोद सिंह ,जिला उपाध्यक्ष हैदर अली,गजेंद्र कुर्मी,अमित कुमार रचित शर्मा,सदाकत मुन्ना,मुदित यादव के शिष्ट मंडल ने ज़िला विद्यालय निरीक्षक को ज्ञापन सौंप कर मांग की कि लैंप टॉप शीघ्र बच्चों को वितरित किए जाए अन्यथा हम लोग आंदोलन को बाध्य होंगे,इस अवसर पर ज़िला महासचिव संजीव यादव ज़िला उपाध्यक्ष ठाकुर प्रमोद सिंह बिष्ट ने कहा कि माननीय अखिलेश यादव ने जो सौगात छात्र छात्राओं के लिए दी थी उसको छात्र छात्राओं को न पहुंचाकर उसकी कीमत का चार गुना सुरक्षा पर तो सरकार खर्च कर सकती है पर छात्र छात्राओं का अधिकार उन्हें ना देकर छात्र छात्राओं के शिक्षा के अधिकार को द्वेष भावना के कारण वंचित कर रहे है…यदि शासन ने छात्रों को उनके लैपटॉप नहीं दिए गए तो बरेली समाजवादी पार्टी आंदोलन को बाध्य होगी। सपा ज़िला उपाध्यक्ष हैदर अली ने ज़िला विद्यालय निरीक्षक से मांग की कि शीघ्र लैपटॉप वितरण किया जाये,आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजीव यादव,ठाकुर प्रमोद सिंह बिष्ट,हैदर अली,अमित कुमार, सदाकत मुन्ना, गजेन्द्र कुर्मी,रचित शर्मा,मुदित यादव आदि प्रमुख थे।