संघर्ष से सुहाग तक: नूरजहां बनी पूनम, धर्मपाल संग हिंदू रीति से शादी

बरेली। तीन तलाक की पीड़ा झेल चुकी नूरजहां ने आखिरकार संघर्षों पर विजय पाते हुए एक नई जिंदगी की शुरुआत कर दी है। सुभाषनगर स्थित अगस्त्य मुनि आश्रम में शुक्रवार शाम उन्होंने बरेली के शाही निवासी धर्मपाल के साथ सात फेरे लिए। शादी हिन्दू रीति-रिवाज से पंडित के.के. शंखधार ने कराई। विवाह के बाद नूरजहां ने नया नाम ‘पूनम’ अपनाते हुए अपनी जीवन यात्रा का नया अध्याय शुरू किया।
मानसिक और सामाजिक संघर्ष के बाद मिला सहारा
नूरजहां मूल रूप से लखीमपुर खीरी की रहने वाली हैं। उन्होंने बताया कि उनके पूर्व पति ने उन्हें अचानक तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया, जिसके बाद वह लंबे समय तक मानसिक, सामाजिक और आर्थिक संघर्ष से गुज़रीं। इसी दौरान करीब सात महीने पहले उनकी मुलाकात धर्मपाल से हुई, और दोनों ने एक-दूसरे को जीवनसाथी बनाने का निर्णय लिया।
वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूर्ण हुई रस्में
अगस्त्य मुनि आश्रम में वैदिक मंत्रोच्चारण और विधि-विधान के साथ शादी सम्पन्न हुई। दोनों के परिवारजन और करीबी लोग इस मौके पर मौजूद रहे। शादी के बाद नूरजहां उर्फ पूनम ने कहा कि वह अब अपने नए जीवन को पूरी सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ाना चाहती हैं।






