बरेली विथरी चैनपुर में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा गांव में समूह शेड एमएसएमई के अंतर्गत समूह को लाभान्वित करने का आश्वासन दिया
न्यूज़ नेटवर्क

बरेली में आज दिनांक 22-6-21 को मुख्य विकास अधिकारी चंद्र मोहन गर्ग जी एवं परियोजना निदेशक तेजवंत सिंह जी द्वारा आजीविका संवर्धन हेतु किए जा रहे कार्यों को गति प्रदान करने हेतु ग्राम पंचायत भगवतीपुर में कटीले तार एवं बिजली के तार तथा बगीचे के रखरखाव हेतु लगाई जाने वाली जाली तैयार करने वाली मशीनों का अवलोकन किया गया जिसमें समूह की दीदियों द्वारा कार्य की शुरुआत 1 समूह से की थी जिस कार्य में धीरे-धीरे अब समूह की 36 महिलाएं कार्य करना शुरू कर दिया है जिसमें कार्य को और बेहतर बनाने के लिए मुख्य विकास अधिकारी द्वारा गांव में समूह शेड एमएसएमई के अंतर्गत समूह को लाभान्वित करने का आश्वासन दिया इसके पश्चात ग्राम इटावा बेनी राम में दाल व चप्पल एवं सॉफ्ट टॉयज का कार्य कर रहे समूहों का अवलोकन करते हुए उन्हें अपने कार्य को बेहतर करने का सुझाव दिया जिस कार्य में समूह की 28 महिलाएं कार्य कर रही है एवं ब्लॉक मशीन प्रबंधकों को इस कार्य में समूह का सहयोग करने के साथ-साथ समूह शेड बनवाने हेतु आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया भ्रमण के दौरान जिला मिशन प्रबंधक सहायक विकास अधिकारी आईएसबी ब्लॉक मशीन प्रबंधक एवं ग्राम भगवतीपुर की समूह सखी मृदुला एवं ग्राम इटवा बेनी राम की समूह सखी जूही राठौर एवं उपरोक्त कार्यो में अग्रणी भूमिका निभा रही संगीता एवं समूह सदस्यों ने NRLM से जुड़ने के बाद सकारात्मक बदलाव के अपने अनुभवों को अधिकारियों में साझा करते हुए योजना के प्रति अपना धन्यवाद एवं विश्वास प्रेषित किया इसके साथ ही उपस्थित रहे ब्लॉक मिशन मैनेजर कविता गंगवार ,एडीओ आईएसबी विनोद मिश्रा जी ,मुख्य विकास अधिकारी चंद्र मोहन गर्ग, परियोजना निर्देशक तेजवंत सिंह, वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र पटेल , भ्रष्टाचार विरोधी संगठन के भारत परिषद के तहसील उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह,
महानगर उपाध्यक्ष सी०के० मिश्रा ,आदि