रविवार को लापता हुए युवक का संदिग्ध हालत में मिला शव
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा
नवाबगंज। रविवार को घर से दवाई लेने गया युवक देर शाम तक घर नही लौटा तो पिता ने थाने पर तहरीर दी। सूचना पर पुलिस ने गुमसूदगी दर्ज कर की। सोमवार को शाम करीब छः बजे अपने भाई को तलाश कर रहे भाई को सैदूपुर व सरदार नगर की सीमा पर गन्ने के खेत में पडा मिला। भाई का शव देखकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर एसएचओ राजीव कुमार, निरीक्षक विनोद कुमार यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव का पंचानामा कर पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस घटना को सुसाइड मान रही है।
बताते चले कि नवाबगंज के गांव बसन्तनगर के रामपाल का पुत्र नवल किशोर 27 वर्ष अपनी पत्नी खूबकली के साथ अपनी ससुराल भोलापुर लावाखेड़ा बद्रीप्रसाद से दवा लेने को सैदूपुर को गया था। दवाई लेने के बाद नवल किशोर ने अपनी पत्नी खूबकली को भैस की देखभाल के लिए बापस भेज दिया और स्वंय अपने साढू के यहां रूक गया। रविवार को नवल साढू के घर से निकल आया पर गांव नही पहुंचा तो परेशान परिजनों ने उसे तलाशना शुरू किया पर कोई जानकारी नही मिली तो पिता रामपाल ने नवाबगंज थाने पर तहरीर देकर गुमसूदगी दर्ज कराई थी। एसएचओ राजीव कुमार ने बताया कि मृतक के चेहरे पर झाग से लगे हुए प्रतीत हो रहे हैं। शरीर पर कोई भी चोट का निशान नही है। मामला सुसाइड का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाही की जाएगी।
रिपोर्ट विवेक एम