बरेली समेत यूपी मे अगले साल हो सकते हैं पंचायत चुनाव, मौजूदा प्रतिनिधियों की परीक्षा होगी कठिन

रिपोर्ट देवेंद्र पटेल
बरेली समेत पूरे उत्तर प्रदेश में अगले साल त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने की संभावना है और मौजूदा प्रतिनिधियों का कार्यकाल अब अंतिम चरण में पहुंच चुका है। 2021 में हुए पिछले पंचायत चुनाव में बरेली जिले की ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों और जिला पंचायत में नई तस्वीर बनी थी, तब से प्रतिनिधियों ने गांव-गांव में सड़क, आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य और पेयजल जैसी योजनाओं को आगे बढ़ाने में भूमिका निभाई है। अब 2026 में उनके कामकाज की असली कसौटी मतदाता तय करेंगे। राजनीतिक दृष्टि से बरेली के पंचायत चुनाव बेहद अहम माने जाते हैं क्योंकि यहां का परिणाम न केवल ग्रामीण विकास की दिशा तय करता है बल्कि आसपास के इलाकों और आगे होने वाले विधानसभा-लोकसभा चुनावों पर भी असर डालता है। यही वजह है कि राजनीतिक दलों ने अभी से गांव-गांव संगठन मजबूत करने, बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने और मतदाताओं को साधने की तैयारी तेज कर दी है। इस बार बरेली के गांवों में रोजगार, महिला सशक्तिकरण, युवाओं को अवसर, किसानों की समस्याएं और सरकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत बड़े मुद्दे होंगे। स्थानीय मतदाता नई पंचायत सरकार से ज्यादा उम्मीदें लगाए बैठे हैं और जिले में मुकाबला पिछले चुनावों की तुलना में ज्यादा दिलचस्प और कड़ा होने की पूरी संभावना है।