दहशत की तस्वीर: मंदिर पहुंचे मानसिक मंदित युवक की चोर समझकर पिटाई

बरेली। थाना इज्जतनगर क्षेत्र के एक मंदिर परिसर में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब वहां भटके एक युवक को कुछ लोगों ने संदिग्ध समझ लिया। बिना सच्चाई जाने युवक पर चोर होने का आरोप लगाते हुए उसकी जमकर पिटाई कर दी गई।
जानकारी के अनुसार थाना शाही क्षेत्र के ग्राम दुनका निवासी शक्कुर बुधवार को अपने परिवार के साथ इज्जतनगर थाना क्षेत्र स्थित एक बारात घर में दावत-ए-वलीमा में शामिल होने आए थे। उनके साथ उनका मानसिक रूप से कमजोर बेटा रज्जाक भी था। दावत के दौरान रज्जाक अचानक परिजनों से बिछड़ गया और भटकते हुए पास के एक मंदिर में पहुंच गया।
मंदिर परिसर में अकेले युवक को देखकर कुछ लोगों ने उस पर शक किया और उसे चोर बताकर मारपीट शुरू कर दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह युवक को भीड़ से बचाया और थाने ले आई।
इधर, युवक की तलाश करते हुए परिजन थाने पहुंचे, जहां पूरी सच्चाई सामने आई। परिजनों ने बताया कि रज्जाक मानसिक रूप से मंदबुद्धि है और अक्सर रास्ता भटक जाता है। इसके बाद पुलिस ने युवक को सुरक्षित रूप से उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
पुलिस का पक्ष
पुलिस का कहना है कि युवक के खिलाफ कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। मंदिर के पुजारी की ओर से भी कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।






