तड़के क्लीनिक का ताला तोड़कर दो लाख उड़ाए, CCTV में कैद हुए चोर

बरेली। थाना प्रेमनगर क्षेत्र के एकतानगर में चोरों ने एक निजी क्लीनिक को निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। तड़के अज्ञात चोर क्लीनिक का ताला तोड़कर गल्ले में रखी करीब दो लाख रुपये की नकदी चोरी कर फरार हो गए। पूरी घटना क्लीनिक में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।
जानकारी के अनुसार ए-92, एकतानगर स्थित डॉ. पुनीत सरनपाल का निजी क्लीनिक है। 17 दिसंबर 2025 की सुबह करीब 4 बजे चोरों ने पहले क्लीनिक का ताला तोड़ा और फिर अंदर रखी नकदी समेटकर मौके से भाग निकले।
सुबह जब क्लीनिक संचालक पहुंचे तो ताला टूटा देख उनके होश उड़ गए। अंदर जाकर देखने पर गल्ले से नकदी गायब मिली। इसके बाद डॉक्टर पुनीत सरनपाल ने थाना प्रेमनगर में लिखित तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की।
डॉक्टर का कहना है कि चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रही है। पुलिस ने फुटेज कब्जे में लेकर चोरों की पहचान और तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का खुलासा किया जाएगा।





