कोरोना अलर्ट: स्वास्थ्य विभाग सतर्क, अस्पतालों में शुरू हुई तैयारियां

भीड़ से बचें, मास्क पहनें, हाथ धोना न भूलें – सीएमओ की अपील
बरेली। देश में कोरोना वायरस एक बार फिर सक्रिय होता नजर आ रहा है। कुछ राज्यों में नए केस सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। बरेली जनपद में भी ऐहतियातन तैयारी तेज कर दी गई है। जिला अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट, वेंटीलेटर और जरूरी उपकरणों की जांच कर उन्हें दुरुस्त किया जा रहा है, ताकि किसी आपात स्थिति में तुरंत किया जा सके।
गौरतलब है कि पांच साल पहले कोरोना वायरस ने देश को बुरी तरह झकझोर कर रख दिया था। अब फिर से वायरस के कुछ केस सामने आना चिंता का विषय है। इसी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है।
सभी अस्पतालों में सख्त निगरानी
सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह ने बताया कि जिले के सभी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है। सभी कोविड संसाधनों को सक्रिय रखने के निर्देश दिए गए हैं। ऑक्सीजन प्लांट, जनरेटर, वेंटीलेटर आदि की जांच कर ली गई है और कहीं तकनीकी कमी मिलने पर तत्काल मरम्मत के आदेश जारी किए गए हैं।
डरने की नहीं, सतर्क रहने की जरूरत
सीएमओ ने बताया कि फिलहाल घबराने जैसी कोई स्थिति नहीं है, लेकिन एहतियात जरूरी है। आमज को चाहिए कि वे नियमित रूप से हाथ धोते रहें, भीड़भाड़ से बचें और लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। उन्होंने कहा कि ज़िले के अधिकतर अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट सुचारु रूप से संचालित हैं। जिन स्थानों पर तकनीकी दिक्कतें हैं, उन्हें जल्द ठीक किया जा रहा है।