No Slide Found In Slider.
उत्तरप्रदेशबरेली

स्मैक के लिए ‘ग्रीन लेवल’, चरस के लिए ‘ब्लैक डॉग’बरेली में 1.5 करोड़ की ड्रग्स के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

बारादरी पुलिस की बड़ी सफलता, नेपाल से लेकर दिल्ली-उत्तराखंड तक फैला था ड्रग्स सप्लाई नेटवर्क

No Slide Found In Slider.

बरेली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली के निर्देशन में मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना बारादरी पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान 1.439 किलोग्राम स्मैक व 552 ग्राम चरस/सुल्फा के साथ तीन शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद नशे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपये आंकी गई है।

गिरफ्तार तस्कर 

1. फारुख पुत्र अनीस

निवासी: ग्राम भिण्डोलिया, थाना बिथरी चैनपुर, बरेली

2. शकील पुत्र अनीस

निवासी: ग्राम भिण्डोलिया, थाना बिथरी चैनपुर, बरेली

3. मसूद हुसैन पुत्र मकबूल हुसैन

निवासी: स्लिपर रोड, लेबर कॉलोनी, सीबीगंज, बरेली

तफ्तीश में हुआ बड़ा खुलासा: नेपाल कनेक्शन और हाईटेक तस्करी नेटवर्क

गिरफ्तार तस्करों की पूछताछ में सामने आया कि यह ड्रग्स नेटवर्क नेपाल से संचालित होता है, जहां से एक व्यक्ति वीरजी द्वारा माल भेजा जाता था। इसे बरेली में अफजाल, उसका बेटा बिलाल और साथी रिजवान रिसीव करते थे, और ग्राहकों को माल पहुंचाने का काम फारुख, शकील और मसूद करते थे।

व्हाट्सऐप कोडवर्ड सिस्टम: डिजिटल तरीके से करते थे सौदे

इस गैंग का काम करने का तरीका बेहद हाईटेक था। वे व्हाट्सऐप कॉलिंग और कोडवर्ड के जरिए नशे का व्यापार करते थे:

स्मैक = “Green Level”

चरस/सुल्फा = “Black Dog”

100 ग्राम = CCCCC

50 ग्राम = C/1

1 किलो = C10

ग्राहकों के मोबाइल नंबर भी कोड में सेव किए जाते थे, जैसे बदायूं के ग्राहक का नंबर 2424 के नाम से फीड किया जाता था।

सप्लाई में बाइक और टैम्पू का इस्तेमाल

मुख्य सप्लायर फारुख टैम्पू चालक है, जो किराए पर टैम्पू लेकर उसमें सवारियां बैठाकर ड्रग्स पहुंचाता था। इस बार वह साथी तस्करों के साथ टीवीएस स्पोर्ट्स बाइक (PB10HG5159) से पशुपतिनाथ कॉलोनी स्थित किराए के कमरे पर माल ले जा रहा था, जहां से इसे ग्राहक को डिलीवर किया जाना था।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button