एसडीएम मिलक का अर्दली रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

रामपुर, मिलक। उप जिलाधिकारी का अर्दली दस हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। वह एक किसान से मिट्टी उठाने के नाम पर रिश्वत की मांग कर रहा था।
ग्राम जमापुर निवासी रवि कुमार ने मुरादाबाद स्थित एंटी करप्शन कार्यालय में एसडीएम के अर्दली पर मिट्टी उठान के लिए अनुमति कराने के नाम पर दस हजार रुपये रिश्वत मांगने की शिकायत की थी। इस पर एंटी करप्शन की टीम ने सोमवार को आरोपित के खिलाफ जाल बिछाया। शिकायतकर्ता के द्वारा रुपये देने की हामी भरने पर अर्दली ने उसे ‘हाईवे स्थित एक ढाबे पर बुलाया। यहां पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की किसान गोष्ठी का कार्यक्रम चल रहा था। एंटी करप्शन की टीम ने केमिकल लगे दस हजार रुपये के सदस्य ढाबे के आसपास टहलने लगे। शिकायतकर्ता दोपहर बारह बजे रुपये लेकर आरोपित अर्दली के पास पहुंच गया। अर्दली ने उसे देखते ही रुपये की मांग की। इसके बाद शिकायतकर्ता ने जैसे ही अर्दली को रुपये थमाए वैसे ही टीम ने उसे दबोच लिया।