पत्नी और ससुराल पक्ष ने घर में घुसकर मचाया उत्पात, मारपीट कर ले गए जेवर-नकदी

बरेली। सुभाषनगर थाना क्षेत्र के गणेश नगर में आधी रात उस समय हंगामा मच गया, जब एक युवक की पत्नी अपने मायके वालों के साथ घर में जबरन घुस आई। आरोप है कि उन्होंने घर में तोड़फोड़, गाली-गलौज और मारपीट की। जाते-जाते करीब ढाई लाख रुपये नकद और लाखों के जेवरात भी साथ ले गए।
पीड़ित युवक ने सुभाषनगर थाने में तहरीर देकर पत्नी और ससुराल पक्ष के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
शादी के बाद से बिगड़े रिश्ते
गणेश नगर निवासी निखिल सिंह पुत्र राजपाल सिंह की शादी 4 दिसंबर 2024 को पारुल निवासी लौंगपुर, थाना फरीदपुर से हुई थी। निखिल ने पुलिस को बताया कि पारुल के शादी से पहले ही एक युवक अनुराग से अवैध संबंध थे, जो शादी के बाद भी जारी रहे। जब उसने इसका विरोध किया, तो पत्नी उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगी।
आधी रात का हंगामा
घटना 25 अक्तूबर 2025 की रात लगभग 12 बजे की बताई जा रही है। निखिल के अनुसार, उसकी पत्नी पारुल अपने पिता बबलू, भाई शिवम, सास गुड्डन और 5-6 अन्य लोगों के साथ घर में जबरन घुस आई।
उन्होंने पहले गाली-गलौज की और विरोध करने पर मारपीट और तोड़फोड़ शुरू कर दी।
ढाई लाख नकद और जेवर ले गए आरोपी
पीड़ित ने बताया कि आरोपी घर से चार सोने की चूड़ियां, एक चैन, दो अंगूठियां, एक हार, मंगलसूत्र, तीन जोड़ी चांदी की जेवरी और कपड़े सहित करीब ढाई लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गए।
निखिल ने 112 नंबर पर पुलिस को कॉल किया, लेकिन तब तक सभी आरोपी गली में हंगामा करते हुए भाग गए।
सुरक्षा को लेकर जताई आशंका
पीड़ित निखिल ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी और ससुराल पक्ष के लोग दबंग प्रवृत्ति के हैं और किसी भी समय उसे व उसके परिवार को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
उसने पुलिस से एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई और परिवार की सुरक्षा की मांग की है।
पुलिस जांच में जुटी
सुभाषनगर थाना पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कांस्टेबल हेमंत कुमार के अनुसार, प्रार्थना पत्र की प्रति शब्दशः टाइप कर म0का0 आयुषी द्वारा दर्ज कराई गई है, जबकि मूल तहरीर एफआईआर के साथ संलग्न है। थाना प्रभारी सुभाषनगर ने बताया कि “मामले की जांच की जा रही है, सत्यापन के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”






