सेंथल में सनसनी: युवक की पीट-पीटकर हत्या, शव गेहूं के खेत में फेंका

बरेली। सेंथल कस्बे में मेले के लिए निकले युवक की हत्या कर शव गेहूं के खेत में फेंक दिया गया। 25 वर्षीय युवक के घर न लौटने पर परिजन रातभर उसकी तलाश में भटकते रहे। शुक्रवार सुबह उसका शव खेत में पड़ा मिला, जिसे देखकर इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
गुरुवार शाम मेला देखने निकला, रात में फोन स्विच ऑफ
मोहल्ला चौधरी निवासी रामप्रसाद मौर्य सब्जी की खेती करते हैं। उनका 25 वर्षीय बेटा मुकेश गुरुवार शाम चिराग अली शाह मियां के उर्स पर लगे मेले में जाने की बात कहकर घर से निकला था। रात तक घर नहीं लौटा, फोन किया तो “थोड़ी देर में आता हूँ” कहा, कुछ देर बाद फोन हुआ स्विच ऑफ, परिजनों ने रातभर तलाश की, कहीं कोई सुराग नहीं मिला
सुबह गेहूं के खेत में मिला शव, पोस्टमार्टम में सामने आई क्रूरता
शुक्रवार सुबह पड़ोसियों ने खेत में युवक का शव देखा और परिजनों व पुलिस को सूचना दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया, बेरहमी से पीटा गया था, गला दबाकर हत्या की गई, लीवर और फेफड़ा फटने की पुष्टि, शरीर पर कई गंभीर चोटों के निशान। यह साफ है कि हत्या बड़ी क्रूरता और नजदीक से की गई है।
पुलिस ने की छानबीन, कई संदिग्धों से पूछताछ
पुलिस और फारेंसिक टीम ने घटनास्थल से फुटप्रिंट, मोबाइल लोकेशन, आसपास लगे सीसीटीवी, संदिग्धों की गतिविधियाँ, जैसे अहम साक्ष्य जुटाए हैं। थाना सेंथल पुलिस कई लोगों से पूछताछ कर रही है। शुरुआती जांच में हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।
इलाके में दहशत, परिजनों में मातम
अचानक हुए इस दर्दनाक हत्याकांड से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। परिजन रो-रोकर बेहाल हैं और पुलिस से हत्यारों को जल्द पकड़ने की मांग कर रहे हैं।





