No Slide Found In Slider.
उत्तरप्रदेशबरेली

अयोध्या के पांच निवेशकों से 2.32 करोड़ की ठगी, बरेली में कन्हैया गुलाटी समेत पांच पर रिपोर्ट

No Slide Found In Slider.

बरेली। पिरामिड स्कीम के जरिए मोटे मुनाफे का झांसा देकर अयोध्या के पांच निवेशकों से 2 करोड़ 32 लाख रुपये से अधिक की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बरेली स्थित कैनविज कंपनी के मालिक कन्हैया गुलाटी समेत उसके परिवार और रिश्तेदारों के खिलाफ थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

पीड़ित निवेशकों का आरोप है कि कन्हैया गुलाटी ने अपनी पत्नी राधिका गुलाटी, पुत्र गोपाल गुलाटी, साले आशीष महाजन और उसकी पत्नी किमी महाजन के साथ मिलकर कई फर्जी कंपनियां बनाईं और उनके जरिए पिरामिड स्कीमों में निवेश करवाकर करोड़ों रुपये हड़प लिए।

 

रियल एस्टेट में निवेश पर 5% मासिक ब्याज का झांसा

अयोध्या के निवेशकों ने बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडेय को दी तहरीर में बताया कि कंपनी के एजेंटों ने रियल एस्टेट में निवेश पर प्रति माह पांच प्रतिशत ब्याज और 22 माह बाद मूल रकम सीधे खाते में लौटाने का लालच दिया। भरोसा दिलाने के लिए शुरुआती दौर में कुछ निवेशकों को मामूली ब्याज भी दिया गया, लेकिन बाद में पूरी रकम हड़प ली गई।

आरोप है कि गुलाटी गिरोह ने निवेशकों से रकम एम एसोसिएट्स और हैविटेट डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के बैंक खातों में जमा करवाई।

इन निवेशकों से हुई ठगी

जयप्रकाश (बरईपारा, अयोध्या) – ₹1,00,33,000

अबूबकर (जगनपुर) – ₹42,08,079

विजय कुमार गुप्ता (कृष्ण विहार कॉलोनी) – ₹34,00,000

प्रकाश चंद्र (दीनदयाल नगर, देवकाली) – ₹7,50,000

मुकेश कुमार (जगदीशपुर रसूलाबाद) – ₹48,10,721

कुल ठगी की रकम ₹2.32 करोड़ से अधिक बताई जा रही है।

फोन बंद, एजेंट फरार

पीड़ितों का कहना है कि जब उन्होंने कंपनी के एजेंटों से संपर्क करने की कोशिश की तो उनके फोन बंद मिले और सभी आरोपी भूमिगत हो गए। ठगी से परेशान निवेशकों ने मामले की शिकायत एसएसपी अनुराग आर्य से भी की है और आरोपियों के बैंक खाते व संपत्तियां सीज करने की मांग की है।

पहले से दर्ज हैं कई मुकदमे

पुलिस सूत्रों के अनुसार, कन्हैया गुलाटी के खिलाफ बरेली में पहले भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल बारादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस का कहना है कि दस्तावेजों की जांच कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

 

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button