No Slide Found In Slider.
उत्तरप्रदेशबरेली

तहसील दिवस में गूंजीं जनसमस्याएं, फरियादियों ने लगाई न्याय की गुहार

No Slide Found In Slider.

बरेली/बहेड़ी । तहसील सभागार में डीएम अविनाश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 144 शिकायते आई जिनमे 21 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।

संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों ने जिलाधिकारी अविनाश सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के समक्ष शिकायते रखीं। सड़क, सफाई, कूड़ा निस्तारण, अवैध कब्जा, महिला सुरक्षा और त्योहारों के मद्देनजर आवश्यक तैयारियों को लेकर कई मुद्दों पर शिकायतें दर्ज की गईं। नगर के सभासदों ने आगामी मोहर्रम व कांवड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए बहेड़ी की जर्जर सड़कों की मरम्मत की मांग की, जिससे धार्मिक आयोजनों के दौरान श्रद्धालुओं को असुविधा न हो। इसी तरह कुछ मोहल्लों में जलभराव, टूटी सड़कों और नालियों की साफ-सफाई न होने की समस्याएं सामने आईं।

ग्राम चगौली निवासी एक विधवा महिला ने गांव के दबंगों पर भूमि पर कब्जा कर कूड़ा डालने से रोकने की शिकायत की और कानूनी कार्रवाई की मांग रखी। गाँव रामनगर गौटिया को विधवा महिला देवेन्द्र गंगवार फौजी की पत्नी सर्वेश देवी की जमीन पर उनके जेष्ठ व जेठ के लड़को द्वारा मकान व भूमि जमीन पर अवैध की शिकायत दर्ज कराई है । सीता राम दुबे,ह्रदयेश पंडित आदि ने बरेली सिटी से रामनगर तक चलने वाली मेमो ट्रेन में महिला कोच लगाए जाने की मांग की गई। पत्र में कहा गया कि इस ट्रेन में नौकरीपेशा महिलाएं यात्रा करती हैं ।लेकिन पूरी ट्रेन में पुरुष यात्रियों की अधिकता से आए दिन छेड़छाड़ की घटनाएं होती हैं। महिला सुरक्षा की दृष्टि से एक विशेष कोच लगाए जाने की अपील की गई है।समस्याएं सुनने के बाद अधिकारियों ने संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश देने का भरोसा दिलाया और कहा कि जनहित से जुड़ी समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान कराया जाएगा। इस मौके पर सीएमओ विश्राम सिंह,एसडीएम रत्निका श्रीवास्तव, सी ओ अरुण कुमार सिंह, बहेड़ी कोतवाली इंस्पेक्टर संजय सिंह तोमर , देवरनियाँ कोतवाली प्रभारी अशुतोष द्विवेदी , शेरगढ़ थाना प्रभारी राजेश कुमार मौर्य, थाना प्रभारी शीशगढ़ आदि ।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button