कुदरत का कहर: मीरगंज में विधवा का आशियाना ढहा, सामान मलबे में दबा

बरेली। मीरगंज क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश अब कहर बरपाने लगी है। बुधवार की सुबह ठिरिया ब्रह्मनान गांव में विधवा महिला सलौनी का मकान भरभराकर गिर पड़ा। हादसे के वक्त घर के लोग बाहर निकले हुए थे, जिससे बड़ा हादसा टल गया। हालांकि, मकान के साथ-साथ सारा घरेलू सामान मलबे में दबकर नष्ट हो गया।
ग्रामीणों को भारी नुकसान
गांववालों का कहना है कि बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से कई गांवों में मकानों की दीवारें और छतें ढह चुकी हैं। कई परिवार खुले आसमान तले रहने को मजबूर हैं। गनीमत यह रही कि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई, लेकिन आर्थिक नुकसान ने ग्रामीणों की चिंता बढ़ा दी है।
प्रशासन हरकत में
तहसीलदार आशीष कुमार सिंह ने बताया कि प्रभावित परिवारों का सर्वे कराने के लिए लेखपालों को निर्देश दिए गए हैं। रिपोर्ट के आधार पर पीड़ितों को राहत सामग्री और सरकारी मदद उपलब्ध कराई जाएगी।
ग्रामीणों में दहशत
लगातार बारिश से गांव के लोगों में दहशत का माहौल है। लोग अपने जर्जर मकानों को लेकर चिंतित हैं और अगली बारिश को लेकर सहमे हुए हैं।