ब्रेकिंग न्यूज
खबर जिला बरेली के नवाबगंज से पूरी दुनिया में कहर बरपा रहा कोरोना वायरस के चलते देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेश पर इक्कीस दिनों तक भारत बंद के आदेश से गरीब व मजदूर तबके के लोगो मजदूरी मिलना बंद हुई वही वहीं उन्हें अपने परिवारों के पालन पोषण की समस्या आ गयी। वही इस आयी विपदा से निपटने के लिए गरीबो की मदद को कुछ समाज के लोगो ने हाथ बढ़ाया नवाबगंज के ही एक सभासद नूर इस्लाम सिद्दीकी, मोहित सिद्दीकी, तसब्बर हुसैन अंसारी, गुड्डू, सगीर अहमद, तथा नवाबगंज कोतवाली के दो पुलिसकर्मी प्रशांत, और पंकज त्यागी आदि लोगो ने घरेलू खाने के सामान के पैकेट बनवा कर गरीबो में बटवाये। हमारे संबाददाता के द्वारा जानकारी पर उन्होंने बताया जब तक लॉक डाउन जैसे हालात बने रहेंगे। तब तक वह इसी तरह गरीबो की सेवा करते रहेंगे।
बाइट. समाजसेवी
रिपोर्टर. विवेक शर्मा