चोरी के शक में युवक की बेरहमी से हत्या, रिटायर्ड फौजी और बेटे गिरफ्तार

बरेली। थाना बिशारतगंज क्षेत्र में एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। यहां रिटायर्ड फौजी रामप्रकाश और उसके दो बेटों ने मोबाइल चोरी के शक में मध्यप्रदेश निवासी असीन राज को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मृतक असीन राज अपनी बहन के साथ साप्ताहिक बाजार में मूर्तियां बेचने आया था। जानकारी के अनुसार, रामप्रकाश का मोबाइल बाजार में गायब हो गया था। शक के आधार पर उसने असीन को पकड़ लिया और अपने दोनों बेटों रोहित और मोहित के साथ मिलकर युवक को घर ले गया।
घर में तीनों ने असीन पर बेरहमी से पिटाई की। पिटाई के दौरान असीन बेहोश हो गया। आरोपियों ने उसे मृत समझकर सड़क किनारे पानी में फेंक दिया। कुछ घंटे बाद राहगीरों ने पानी में शव तैरता देखा और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने शव बाहर निकाला तो युवक के दोनों हाथ पीछे बंधे हुए थे और शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह पानी में डूबना बताई गई, लेकिन चोटों से पहले पिटाई की पुष्टि हुई।
पुलिस कार्रवाई
थाना प्रभारी बिशारतगंज के मुताबिक, वारदात में इस्तेमाल बाइक भी आरोपियों ने छिपा दी थी, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया। रिटायर्ड फौजी रामप्रकाश और उसके बेटे रोहित व मोहित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।