ब्रेकिंग न्यूज़ मारिया डे ग्रुप की तरफ से फुल बॉडी सेनिटाइजर मशीन लगाई जा रही है शहर के प्रमुख स्थानों, मंदिर और मस्जिदों के बाहर मशीन लगाई जाएंगी। ये मशीन पूरी तरह से आटोमैटिक है

खबर उत्तर प्रदेश के बरेली से जहां कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए मारिया डे ग्रुप ने बड़ा कदम उठाया है। शहर में मारिया डे ग्रुप की तरफ से फुल बॉडी सेनिटाइजर मशीन लगाई जा रही है। सबसे पहले मशीन उनके लिए लगाई जाएगी जो कोरोना के खिलाफ युद्ध लड़ रहे हैं। पहली तीन मशीन पुलिस लाइन, डीएम और एसएसपी के कार्यालय पर लगाई जाएंगी। इसके बाद शहर के प्रमुख स्थानों, मंदिर और मस्जिदों के बाहर मशीन लगाई जाएंगी। ये मशीन पूरी तरह से आटोमैटिक है और कुछ सेकेण्ड में ही व्यक्ति के पूरे शरीर को सेनेटाइज कर देगी।
खुद बनवाई मशीन मारिया डे ग्रुप के चेयरमैन हाजी शकील कुरैशी ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए फुल बॉडी सेनेटाइजर मशीन शहर में लगाने का फैसला लिया गया है सबसे पहले मशीन उनके लिए लगाई जाएगी जो कोरोना के खिलाफ जारी युद्ध में अहम योगदान दे रहे हैं। ये मशीन पूरी तरह से ऑटोमेटिक है और इस मशीन को उन्होंने खुद तैयार कराया है और मशीन की टेस्टिंग भी कर ली गई है। दूसरे चरण में शहर के प्रमुख स्थानों पर मशीन लगवाई जाएंगी।
हाजी शकील कुरैशी ने बताया कि सेनेटाइजर मशीन में सेंसर लगे हुए हैं। मशीन को कैमिकल भरे टैंक से जोड़ा गया है। मशीन में पैर रखते ही मशीन काम करना शुरू कर देगी और व्यक्ति के बाहर निकलने पर मशीन सेंसर की मदद से बंद हो जाएगी।। मशीन से कुछ सेकेण्ड में ही इससे गुजरने वाले व्यक्ति का पूरा शरीर सेनेटाइज हो जाएगा और कोरोना के संक्रमण का खतरा समाप्त होगा।ये मशीन बिजली न होने पर भी तीन घंटा काम करेगी इसमें लगी बैट्री का बैकअप तीन घंटा है।इन स्थानों में लगेगी मशीन पहले चरण में सेनेटाइजर मशीन को पुलिस लाइन, एसएसपी कार्यालय और कलेक्ट्रेट में लगाया जाएगा। दूसरे चरण में जिला अस्पताल, सब्जी मंडी, नगर निगम, प्रमुख धार्मिक स्थल, रजिस्ट्री ऑफिस,कमिश्नर, डीएम और एसएसपी के आवास के अलावा अयूब खान चौराहे पर मशीन लगाई जाएगी।
रिपोर्ट देवेंद्र पटेल बरेली