इज्जतनगर के गांवों में रहस्यमयी ड्रोन उड़ान से दहशत, लोगों ने जताई चोरी की साजिश की आशंका

बरेली। इज्जतनगर थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में एक बार फिर रात के अंधेरे में उड़ते ड्रोन ने सनसनी फैला दी है। बीती रात कलारी, कचौला और बी-3 चैनपुर गांवों में लोगों ने रहस्यमय ढंग से उड़ते हुए ड्रोन देखे। यह दृश्य देखकर ग्रामीणों में गहरी दहशत फैल गई। गांववालों का कहना है कि ये ड्रोन चोरों या आपराधिक गिरोहों द्वारा घरों और रास्तों की रेकी के लिए उड़ाए जा रहे हैं।
“ड्रोन रात में घरों के ऊपर मंडरा रहे थे…”
कलारी गांव निवासी अजीम खान ने बताया, “रात 11 बजे के करीब आसमान में एक तेज रोशनी दिखी, पहले तो लगा कोई जहाज है, लेकिन जब वह कम ऊंचाई पर उड़ता दिखा तो समझ आ गया कि यह ड्रोन है। ड्रोन लगातार गांव के चारों ओर चक्कर लगा रहा था।”
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो
गांव के कई युवाओं ने ड्रोन के उड़ते समय वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा कर दिए हैं, जो तेजी से वायरल हो रहे हैं। इन वीडियोज़ में साफ देखा जा सकता है कि गांव की गलियों और छतों के ऊपर ड्रोन कम ऊंचाई पर उड़ान भर रहे हैं।
“चोर कर रहे रेकी…” – लोगों की आशंका
ग्रामीणों का कहना है कि ड्रोन की मदद से चोर या गिरोह घर, छत और रास्तों की नक्शानवीसी कर रहे हैं ताकि किसी दिन वारदात को अंजाम दिया जा सके। कुछ लोगों ने बताया कि पिछले दिनों हाफिजगंज इलाके में भी इसी तरह की घटनाएं हो चुकी हैं, जहां बाद में चोरी की वारदातें सामने आईं।
पुलिस और प्रशासन से सुरक्षा की मांग
ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन और पुलिस से रात में गश्त बढ़ाने, ड्रोन ऑपरेटरों की तलाश और ड्रोन उड़ाने वालों की पहचान की मांग की है। लोग चाहते हैं कि ऐसे ड्रोन उड़ानों को गंभीरता से लिया जाए ताकि किसी बड़ी घटना से पहले साजिश को रोका जा सके।
क्या कहता है ड्रोन उड़ान कानून?
भारत में ड्रोन उड़ाने के लिए डीजीसीए (DGCA) से लाइसेंस और उड़ान अनुमति आवश्यक होती है। नियमों के तहत आबादी वाले क्षेत्र में बिना अनुमति ड्रोन उड़ाना अपराध की श्रेणी में आता है।