Breaking Newsउत्तरप्रदेशबरेली
कोहरे ने बढ़ाया खतरा, सड़क हादसों का मौसम लौट आया

बरेली। मौसम का मिजाज बदलते ही अब कोहरे ने भी दस्तक दे दी है। सुबह और देर रात के समय सड़कों पर धुंध की परतें दिखाई देने लगी हैं। दृश्यता घटने से सड़क हादसों का खतरा बढ़ गया है। रविवार रात इसी कोहरे ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं बिथरी चैनपुर के आलमपुर गांव में हुए सड़क हादसे में डॉक्टर राकेश की पत्नी की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब कोहरे के कारण उन्हें सड़क पर खड़ा ट्रक नजर नहीं आया।
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ के असर से आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ेगी। साथ ही रात और सुबह के समय घना कोहरा छाने की संभावना है।
ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वाहन चलाते समय फॉग लाइट का प्रयोग करें और गति सीमित रखें। अनावश्यक रूप से ओवरटेक न करें, क्योंकि मामूली लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है।






