No Slide Found In Slider.
Breaking News

बरेली सदर तहसील से राहत सामग्री पहुंचाने जा रहे Rajiv Saxena लेखपाल पर हमला

No Slide Found In Slider.

खबर उत्तर प्रदेश के बरेली से आ रही है जहां लॉक डॉन के चलते ग्राम पंचायतों में लेखपालों द्वारा राशन सामग्री पहुंचाई जा रही थी वहीं ग्राम पंचायत उडला जागीर मजरा श्याम नगर गौटिया मे मुर्गी फार्म पर मुर्गा काट रहे चार लोग उपरोक्त राजीव सक्सेना निवासी निधि स्टेट डोहृरा थाना बारादरी बरेली के ऊपर हमला कर दिया जिससे लेखपाल राजीव सक्सेना का दो जगह से हाथ टूट गया लेखपाल को सिद्धिविनायक भर्ती कराया घटना की सूचना जैसे ही तहसील परस्पर पर पहुंचे वैसे ही एसडीएम सदर ईशान प्रताप सिंह लेखपाल को देखने के लिए सिद्धिविनायक पहुंचे और घटना की जानकारी की घटना की गंभीरता को देखते हुए अधिकारी थाना विथरी चैनपुर पहुंचे थाना विथरी चैनपुर के प्रभारी अशोक कुमार को आरोपियों तलाश करने को कहा
बरेली से ब्यूरो रिपोर्ट

No Slide Found In Slider.

Related Articles

Back to top button