No Slide Found In Slider.
उत्तरप्रदेश

यूपी के मुरादाबाद में पुलिस और डॉक्टरों की टीम पर हुए हमले पर बोले सीएम योगी, दोषियों पर की जाएगी सख्त कार्रवाई

No Slide Found In Slider.

मुरादाबाद में पुलिस और डॉक्टरों की टीम पर हुए हमले पर बोले सीएम योगी, दोषियों पर की जाएगी सख्त कार्रवाई

मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे दोषी व्यक्तियों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम तथा राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत कार्रवाई की जाएगी.
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में डॉक्टरों की टीम पर हमले के मामले में राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतिक्रिया दी है. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर्स व कर्मी, सभी सफाई अभियान से जुड़े अधिकारी,कर्मचारी, सुरक्षा में लगे सभी पुलिस अधिकारी व पुलिस विभाग के कर्मी इस आपदा की घड़ी में दिन रात सेवा कार्य में जुटे हैं. मुरादाबाद में पुलिस, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता अभियान से जुड़े कर्मियों पर हमला एक अक्षम्य अपराध है, जिसकी घोर निंदा की जाती है.मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे दोषी व्यक्तियों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम तथा राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत कार्रवाई की जाएगी. दोषियों द्वारा की गई राजकीय संपत्ति के नुकसान की भरपाई उनसे सख्ती से की जाएगी.
सीएम योगी ने कहा कि जिला पुलिस प्रशासन ऐसे उपद्रवी तत्वों को तत्काल चिन्हित करे और प्रत्येक नागरिक को सुरक्षा के साथ ही उपद्रवी तत्वों पर पूरी सख्ती भी करें
बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में डॉक्टरों की टीम पर हमला करने का मामला सामने आया था. कोरोनावायरस के संदिग्ध मरीज को अस्पताल ले जाने के लिए पहुंचे डॉक्टरों और मेडिकल स्टॉफ की टीम पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया

ब्यूरो रिपोर्ट लाइव भारत टीवी

No Slide Found In Slider.

Related Articles

Back to top button