उत्तरप्रदेश
बस्ती यूपी बभनान पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर चल रहे मॉडल शॉप पर छापेमारी एक गिरफ्तार

बस्ती यूपी
बभनान मॉडल शॉप पर अवैध रूप से बेची जा रही शराब बरामद
बभनान पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर चल रहे मॉडल शॉप पर छापेमारी एक गिरफ्तार
लॉकडाउन के बाद शराब की बिक्री पर लगा था प्रतिबंध
प्रतिबंध के बाद भी मॉडल शाप से बेची जा रही थी शराब पुलिस ने छापे में किया बरामद
मैकडाबर की 84 बोतल बैगपाइपर की 7 बोतल के साथ घनश्याम मौके से गिरफ्तार
मुखबिर की सूचना पर आबकारी और गौर पुलिस की संयुक्त टीम ने बभनान मॉडल शाप पर मारा छापा
मौके पर पहुंची आबकारी विभाग की टीम माडल शाप को सील कर कार्रवाई में जुटी
बस्ती जिले के गौर थाने में दर्ज मॉडल शॉप पर काम करने वाले के विरुद्ध एफआईआर दर्ज
संवाददाता-दिलीप पांडेय बस्ती यूपी