बस्ती यूपी गौर बाजार की जनता ने फूलों और तालियों से प्रभारी निरीक्षक गौर अनिल कुमार दुबे व डॉक्टरों की टीम किया स्वागत
बस्ती यूपी
प्रभारी निरीक्षक गौर अनिल कुमार दुबे का गौर बजाज में हुआ जोरदार स्वागत
गौर बाजार की जनता ने फूलों और तालियों से प्रभारी निरीक्षक गौर अनिल कुमार दुबे व डॉक्टरों की टीम किया स्वागत
कोरोना वायरस की महामारी में भी डॉ और पुलिस अपना घर परिवार त्याग कर दे रहे हैं 24 घंटा ड्यूटी
दिन रात ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी के हौसलों को बुलंद किए बस्ती जनपद वासी
कोरोना वायरस के बढते कहर के बीच दिन रात दौड़ रहे पुलिसकर्मियों व डॉक्टरों की टीम का गौर बाजार की जनता ने बढाया हौसला
पुलिस एवं डॉ नर्स अपने कलेजे के टुकड़े को दूर से ही देखकर अपना फर्ज अदा कर रहे हैं
हम कभी किसी एक्टर को हीरो मानते थे लेकिन आज के रियल हीरो हैं पुलिस और डॉक्टर
जन जन के सुरक्षा के लिए अपनी जान पर खेलकर निभा रहे हैं अपनी ड्यूटी
गौर थाना क्षेत्र के गौर बाजार में पुलिस और डॉक्टरों की टीम निकले पैदल गस्त पर
जनता से आग्रह किया गया सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें अपने घरों में रहे बेवजह बाहर ना निकले सुरक्षित रहें
संवाददाता-दिलीप पांडेय बस्ती यूपी