बस्ती सांसद हरीश द्विवेदी के निर्देश पर भाजपा नेता हरिओम द्विवेदी आलोक पांडेय आकाश शुक्ला की मानवीय पहल

बस्ती यूपी
बस्ती सांसद हरीश द्विवेदी के निर्देश पर
भाजपा नेता हरिओम द्विवेदी आलोक पांडेय आकाश शुक्ला की मानवीय पहल
कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए शुरू किया एक अनोखा पहल
भाजपा नेता हरिओम द्विवेदी-आलोक पांडेय-आकाश शुक्ला ने लगभग 800से1000 गरीब व असहाय लोगो में वितरित किया लंच पैकेट
कोरोन वैश्रिव्क महामारी के चलते पूरे जिला में लाँकडाउन चल रहा है ऐसे मे गरीब व असहाय परिवार दिहाडी मजूदरों के सामने रोजी रोटी का संकट खडा हो गया है-भाजपा नेता हरिओम द्विवेदी
कोरोना कहर के चलते लागू लाक डाउन में कोई गरीब व असहाय परिवार ना रहे भूखा यह मूहिम-भाजपा नेता आलोक पांडेय ने किया है शुरू
जनपद बस्ती में प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति व गरीब व असहाय परिवार को भोजन उपलब्ध कराने की मुहिम की गई शुरू-भाजपा नेता आकाश शुक्ला
हर गरीब परिवार तक भोजन पहुंचाना हमारा है संकल्प-भाजपा नेता हरिओम द्विवेदी
रोज 800 से1000 लंच पैकेट जनपद बस्ती में अलग-अलग क्षेत्रों में हमारी टीम द्वारा की जा रही वितरित-भाजपा नेता आलोक पांडेय
लंच पैकेट पाते ही गरीब व असहाय परिवार के चेहरे पर दिखी खुशी- सोशल डिस्टेंसिंग का दिया जा रहा पूरा ध्यान-भाजपा नेता हरिओम द्विवेदी
भाजपा नेता हरिओम द्विवेदी ने कहा कि हर गरीब असहाय तक भोजन पहुंचाने का बीड़ा उठाया है जिसे लॉर्ड डाउन तक पूरा किया जाएगा
जनपद बस्ती की जनता ने भाजपा नेता हरिओम द्विवेदी-आलोक पांडेय-आकाश शुक्ला-गोलू द्विवेदी -उज्वल सिंह की इस कार्य की सराहना
संवाददाता-दिलीप पांडेय बस्ती यूपी