No Slide Found In Slider.
Send Your Newsउत्तरप्रदेश

उपभोक्ताओं का हो बिजली बिल माफ़, मोहसिन

https://www.youtube.com/channel/UC7fjv3PjEXQsGKAP4MWsOdw

No Slide Found In Slider.

बिजनौर यूपी
विश्व मानवधिकार परिषद के अल्पसंख्यक जिला माहमंत्री मौ0 मोहसिन ने कारोबारियों के बिजली के बिल माफ़ करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के चलते केंद्र सरकार ने पूरे देश को लॉकडाउन के आदेश दिए हैं जिसके कारण सभी लोगों के कारोबार बिल्कुल बंद पड़े हैं, 22 मार्च 2020 से संपूर्ण भारत पूरी तरह बंद है जिसकी वजह से हालात इतने बत्तर हो चुके हैं कि लोग भुखमरी की कगार पर पहुंच चुके हैं इसमें सबसे ज्यादा प्रभाव उन लोगों के ऊपर पड़ा है जो रोज़ कमाते व रोज़ खाते हैं, इंडस्ट्री से लेकर हर तरह का कारोबार बंद है, संकट की इस घड़ी में लोगों के पास खाने को पैसे नही हैं तो बिजली का बिल भरने के लिए पैसे कहाँ से लाएंगे सोशल मीडिया से लेकर मीडिया के माध्यम से भी ऐसी खबरें मिल रही हैं कि न उम्मीदी के कारण कई जगहों पर लोगों ने या तो आत्महत्या कर ली या फिर बहुत से बेबस लोग आत्महत्या को मजबूर हैं, इन हालातों को देखते हुए प्रदेश सरकार को लॉकडाउन की सम्पूर्ण अवधी का घरेलू व कमर्शियल सौ प्रतिशत बिजली बिल प्रत्येक उपभोक्ता का माफ़ कर देना चाहिए ताकि पहले से भुखमरी की कगार पर पहुंच चुके लोगों को थोडी राहत मिल सके। जिस तरह देश का प्रतिएक नागरिक संकट की इस घड़ी में केंद्र व राज्य सरकारों के साथ खड़ा है बड़ी तादाद में लोग पीएम केयर्स अथवा राज्य के मुख्यमंत्री राहत कोष में बढ़-चढ़कर दान दे रहे हें जिससे सरकारों के हर तरह के टैक्स और बिजली बिल की भरपाई आराम से की जा सकती है इसलिए सरकारों को भी अपनी ज़िम्मेदारी निभाते हुए अपने नागरिकों का ख्याल रखते हुए इस संकट की घड़ी से निकला जा सके और जनता का भरोसा भी सरकारों पर बना रहे।

रिर्पाट फहीम अख्तर बिजनौर

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button