दो पक्षों की मारपीट में एक युवक कि मौत
https://www.youtube.com/channel/UC7fjv3PjEXQsGKAP4MWsOdw

बिजनौर/सड़क पर पशु बांधने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट होने से एक शख्स की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि तीन लोगों को मामूली चौटे आई है।पुलिस ने आरोपीयो के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 के तहत मामला दर्ज कर पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है।उत्तर प्रदेश के बिजनौर ज़िले के थानां कोतवाली देहात के झलरी जलपुरा में परम सिंह नाम के शख्स ने सड़क पर पशु बांध रखा था जब पड़ोसी तारा सिंह 35 साल ने इसका विरोध किया तो कई लोगो ने जबरन तारा सिंह को मारना पीटना शुरू कर दिया तारा सिंह की हालत बिगड़ती देख दूसरे पक्ष के दबंग लोग मौके से फरार हो गए।तारा सिंह के परिजनों ने तारा को अस्पताल में भर्ती कराया तो इलाज के दौरान तारा ने दम तोड़ दिया।पुलिस ने तारा सिंह की लाश को पोस्टमार्टम के लिए रवाना करने के बाद शुरुवाती दौर में आईपीसी की धारा 304 के तहत आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है जबकि पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है।हालांकि इस पूरे मामले में तीन और लोगो के मामूली चौटे आई है।
बिजनौर से फहीम अख्तर की रिपोर्ट