बरेली में मुठभेड़: कुंडल लूटने वाले दो बदमाश दबोचे, एक के पैर में लगी गोली
प्रेमनगर पुलिस की सधी कार्रवाई, मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला से लूट का किया था खुलासा

बरेली। प्रेमनगर थाना पुलिस ने बुधवार देर रात रेलवे हॉस्टल के पास हुई मुठभेड़ में दो कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश जितिन के पैर में गोली लगी, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पकड़े गए दोनों आरोपियों ने मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों से लूट की वारदातों में शामिल होने और एक महिला से कुंडल लूटने की बात स्वीकार की है।
पुलिस को मिली थी पुख्ता सूचना
सीओ सिटी प्रथम आशुतोष शिवम ने बताया कि प्रेमनगर पुलिस को बुधवार रात सूचना मिली थी कि दो संदिग्ध युवक धर्मकांटा से कुदेशिया फाटक की ओर जा रहे हैं। इस पर पुलिस टीम ने इलाके में घेराबंदी की। बाइक सवारों को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश जितिन के पैर में गोली लगी। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया और उपचार कराया गया। जितिन और उसका साथी शिवा दोनों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
कुंडल लूट की वारदात कबूली
पूछताछ में दोनों बदमाशों ने 15 जून की सुबह गांधीपुरम फेस-2 निवासी 68 वर्षीय महिला तारावती से कुंडल लूटने की वारदात स्वीकार की। इस संबंध में पहले ही थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। बदमाशों ने यह भी बताया कि वे मॉर्निंग वॉक पर निकली महिलाओं को ही खासतौर से निशाना बनाते थे।
आरोपियों का आपराधिक इतिहास
जितिन के खिलाफ पहले से तीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।शिवा के खिलाफ दो मुकदमे पहले से दर्ज हैं।
दोनों ने हाल के दिनों में क्षेत्र में कई लूट और छिनैती की घटनाएं अंजाम दी हैं।