कनेक्शन के नाम पर कर रहे भ्रष्टाचार, वार्ड 65 के लोगों को बिजली से वंचित कर रहे बिजली विभाग के कर्मचारी

नवीन शर्मा नाम का व्यक्ति जेई के नाम पर करता है पैसे की मांग, पीड़ितों के पास हैं ऑडियो सबूत
बरेली। शहर के वार्ड संख्या 65, बाबा बनखंडी नाथ रोड स्थित हनुमान मंदिर के पास बसे सैकड़ों लोगों के लिए बिजली विभाग की लापरवाही और भ्रष्ट रवैया किसी मुसीबत से कम नहीं है। क्षेत्र में आबादी पूरी तरह से बसी हुई है और अधिकांश घरों में बिजली कनेक्शन मौजूद हैं, लेकिन कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत और पैसे की मांग के कारण कई लोगों को अब भी विद्युत कनेक्शन से वंचित रखा गया है।
पीड़ित मुकेश कुमार ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
वार्ड 65 निवासी मुकेश कुमार पुत्र राजपाल ने बिजली कनेक्शन के लिए विभाग में आवेदन किया था। लेकिन आरोप है कि जेई पंकज शर्मा के इशारे पर उसका कनेक्शन रोक दिया गया। मुकेश ने बताया कि विभाग के कर्मचारी बिना लेन-देन के कनेक्शन नहीं दे रहे हैं।
“सरकार हर घर बिजली की बात कर रही है और यहां अधिकारी पैसे मांग रहे हैं”, मुकेश कुमार ने कहा।
नवीन शर्मा पर गंभीर आरोप, जेई के नाम पर करता है उगाही
स्थानीय लोगों ने बताया कि जेई पंकज शर्मा का करीबी माने जाने वाला नवीन शर्मा नामक व्यक्ति क्षेत्र में लोगों से पैसे लेकर कनेक्शन दिलाने का काम करता है। वह खुलेआम जेई के नाम पर धन की मांग करता है।
पीड़ित कृष्णपाल यादव ने सामने रखे ऑडियो सबूत
पीड़ित कृष्णपाल यादव का कहना है कि उसके पास कई ऐसे ऑडियो हैं जिनमें विभाग के कर्मचारी नवीन शर्मा के ज़रिए कनेक्शन दिलाने के लिए रुपये मांग रहे हैं। उसने कहा कि वह इन ऑडियो को उच्च अधिकारियों और प्रशासन के समक्ष पेश करेगा।
जनता में आक्रोश, विभागीय जांच की मांग
स्थानीय निवासियों में विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर भारी नाराजगी है। लोगों का कहना है कि बिजली जैसी मूलभूत सुविधा के लिए भी अब भ्रष्टाचार का सहारा लेना पड़ रहा है। उन्होंने अधीक्षण अभियंता व जिले के उच्च अधिकारियों से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए और वंचित परिवारों को शीघ्र कनेक्शन उपलब्ध कराया जाए।