विदेशी को भेजा आ स्थाई जेल
https://www.youtube.com/channel/UC7fjv3PjEXQsGKAP4MWsOdw

बिजनौर/नगीना
बिजनौर में पुलिस ने 8 विदेशी जमातियों को मुकदमा दर्ज होने के बाद अस्थाई जेल भेज दिया है इंडोनेशिया के रहने वाले यह जमाती 31 मार्च को एक मस्जिद से पकड़े गए थे जो दिल्ली मरकज से भाग लेने के बाद नगीना की एक मस्जिद में रुके हुए थे।
बिजनौर पुलिस ने 31 मार्च को नगीना की जामुन वाली मस्जिद से एक सूचना के आधार पर इंडोनेशिया के आठ विदेशी जमातियों को को पकड़ा था और इन सब को क्वारन्टीन कराते हुए बिजनौर जिला अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में आइसोलेट किया गया था ।नगीना में इनके खिलाफ पासपोर्ट अधिनियम विदेशी अधिनियम और महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था और इनके सैंपल जांच के लिए भेजें गए थे जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद पुलिस ने इनको आज दर्ज मुकदमे के आधार पर आश्रय स्थल को अस्थाई जेल बनाकर इनको स्थाई जेल में शिफ्ट कर दिया।
बिजनौर से फहीम अख्तर की रिपोर्ट