घरेलू विवाद में खूनी संघर्ष, लाठी-डंडों से हमला कर युवक को किया घायल

बरेली। थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के ग्राम परसौना में मंगलवार रात घरेलू विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। जमीनी बंटवारे को लेकर हुए इस झगड़े में एक युवक पर लाठी-डंडों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। पीड़ित ने थाने में नामजद तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित असलम खान के मुताबिक, वह पारिवारिक विवाद को लेकर अपने छोटे भाइयों को समझा रहे थे। इसी दौरान उनके भाई शाहनूर के रिश्तेदार — अजीम निजामुद्दीन (पुत्र नन्ना उस्ताज), नन्ना उस्ताज (पुत्र मुनीर), और नन्ना उस्ताज की पत्नी — निवासी भिंडोलिया, मौके पर पहुंच गए।
आरोप है कि इन लोगों ने गाली-गलौज करते हुए अचानक लाठी-डंडों से हमला कर दिया। मारपीट में असलम खान को गंभीर चोटें आईं। शोर सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे, तो हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।
घायल अवस्था में असलम खान ने किसी तरह थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दी और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।